Mulank 3 Jyotish 07 June 2025 Numerology Prediction: मूलांक 3 वाले रुटीन कार्य संवार पाएंगे, जानें कैसा जाएगा आज का दिन

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 3: आज का दिन 3 अंक के लिए निजी विषयों में अपेक्षाकृत अधिक अच्छी बनाए रखने में सहयोगी है. पेशेवर सामान्य स्थिति बनाए रखेंगे. व्यवहारिकता बढ़ी रहेगी. रुटीन कार्य संवार पाएंगे. सहजता संवाद बनाए रखेंगे. अनुशासन व अनुपालन पर जोर देंगे.

Advertisement
मूलांक 3 मूलांक 3

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

मूलांक 3: जिन लोगों का जन्म 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 3 है. 

नंबर 3

7 जून 2025 का मूलांक 7 और भाग्यांक 4 है. आज का दिन 3 अंक के लिए निजी विषयों में अपेक्षाकृत अधिक अच्छी बनाए रखने में सहयोगी है. पेशेवर सामान्य स्थिति बनाए रखेंगे. व्यवहारिकता बढ़ी रहेगी. रुटीन कार्य संवार पाएंगे. सहजता संवाद बनाए रखेंगे. अनुशासन व अनुपालन पर जोर देंगे. अनजान लोगों से दूरी रखेंगे. बचेंगे. गुरु के अंक 3 के व्यक्ति व्यवस्थाप्रिय होते हैं. वरिष्ठों का सानिध्य व सम्मान पाते हैं. परंपराओं के संरक्षक होते हैं. आत्मविश्वास उूंचा रखते हैं. आज इन्हें कमतर गतिविधियों से दूर रहना है. वातावरण सुधारने पर जोर दें. बड़ों का सानिध्य रखें. कामकाज में मौके भुनाएं. मितभाषी बने रहेंगे. आश्ांकांओं में न आएं.

मनी मुद्रा- करियर कारोबार में विवेक से निर्णय लें. प्रबंधकीय पक्ष को नजरअंदाज न करें.योजनानुसार आगे बढें़. सभी से तालमेल बढ़ाने पर बल दें. कार्यगति में संवार लाएं. पेशेवर कार्यां पर फोकस रखें. कार्यक्षेत्र में अधिकाधिक समय देने की कोशिश रखें. समकक्ष सहयोग बनाए रहेंगे. गरिमा गोपनीयता पर ध्यान देंगे.

पर्सनल लाइफ- अपनों के लिए उचित प्रयास बढ़ाएंगे. रिश्तों में समता व सामंजस्य रखेंगे. मित्र व बंधुओं के साथ सुख साझा करेंगे. रिश्तों में उमंग उत्साह बनाए रखेंगे. सम्मान सत्कार का भाव रहेगा. विनम्र रहेंगे. निजी विषयों में जल्दबाजी न दिखाएंगे. सबकी खुशी बनाए रखेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- विविध कार्यां में रुचि बढ़ाएंगे. स्वास्थ्य मिलाजुला रहेगा. परिजन मददगार रहेंगे. व्यक्तित्व आकर्षक रहेगा. सूझबूझ से काम लेंगे. मनोबल बढ़ाकर रखें.

 फेवरेट नंबर- 1 2 3 7 8

फेवरेट कलर्स- पीला

एलर्ट्स- नकारात्मक संवाद से बचें. फोकस बढ़ाएं. बहस न करें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement