Mulank 3 Jyotish 02 July 2025 Numerology Prediction: जानिए आज क्या कहते हैं मूलांक 3 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 3 Jyotish 02 July 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 3 के लिए हर क्षेत्र में उच्च स्थिति बनाए रखेगा. चहुंओर शुभता का संचार रहेगा. खानपान में भव्यता बनाए रखेंगे. सभी को प्रभावित करेंगे. नीति नियमों का पालन करेंगे. मित्रगण सहायक होंगे. परिजनों का साथ सहयोग पाएंगे. निजी मामलों में अच्छा करेंगे.

Advertisement
मूलांक 3 मूलांक 3

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

नंबर 3
2 जुलाई 2025 का मूलांक 2 और भाग्यांक 9 है. आज का दिन अंक 3 के लिए हर क्षेत्र में उच्च स्थिति बनाए रखेगा. चहुंओर शुभता का संचार रहेगा. खानपान में भव्यता बनाए रखेंगे. सभी को प्रभावित करेंगे. नीति नियमों का पालन करेंगे. मित्रगण सहायक होंगे. परिजनों का साथ सहयोग पाएंगे. निजी मामलों में अच्छा करेंगे. मेल मुलाकात के अवसर भुनाएंगे. गुरु के अंक 3 के व्यक्ति में सत्य और सात्विकता में गहरा विश्वास होता है. निष्ठाभाव बनाए रखते हैं. आज इन्हें सीख सलाह से आगे बढ़ना है. लक्ष्य पूरे करने की कोशिश रखेंगे. अधिकतर परिणाम अनुकल रहेंगे. सभी को प्रभावित करेंगे. युवा असरदार रहेंगे. निजी मामलों में सक्रियता आएगी.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर कारोबार में अपेक्षा से बेहतर वातावरण बना रहेगा. साक्षात्कार में सफलता पाएंगे. कार्य व्यापार मेंं सकारात्मकता रहेगी. वरिष्ठों से तालमेल रखेंगे. चर्चा में प्रभावी रहेंगे. वित्तीय मामले पक्ष में बनेंगे. जिम्मेदारी निभाएंगे. लाभ बेहतर बना रहेगा. पेशेवरता बढ़ाएंगे.

पर्सनल लाइफ- परिजनों का सहयोग बना रहेगा. बड़ी सोच बनाए रखेंगे. परिवार के साथ सुखद समय बिताएंगे. अपनों से सुख सौख्य साझा करेंगे. सबके हितों का ध्यान रखेंगे. जीवनसाथी की सुनेंगे. भावनाओं का सम्मान करेंगे. सहजता बढ़ाएंगे.  

हेल्थ ऐंड लिविंग- शारीरिक दोष दूर होंगे. खानपान पर ध्यान देंगे. घर में साज संवार बढ़ाएंगे. उत्साह मनोबल उूंचा बना रहेगा. बडप्पन की भावना बल पाएगी.

फेवरेट नंबर-  1 2 3 7 8 9

फेवरेट कलर्स- पाइनेपल

एलर्ट्स- प्रलोभन में न आएं. लेनदेन मे सावधान रहें. आडंबर से बचें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement