Mulank 3 Jyotish 01 June 2025 Numerology Prediction: मूलांक 3 वाले नौकरीपेशा अच्छा करेंगे, जानें कैसा जाएगा आज का दिन

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 3: आज का दिन अंक 3 के लिए सभी मामले संवारने वाला है. आर्थिक क्षेत्र में पेशेवर बेहतर प्रदर्शन बनाए रखेंगे. कामकाजी परिस्थितियां उल्लेखनीय परिणाम बन सकते हैं. योजनाओं को धैर्य विवेक से आगे बढ़ाएंगे. पद प्रतिष्ठा और प्रभाव बढ़त पर रहेगा. नौकरीपेशा अच्छा करेंगे.

Advertisement
मूलांक 3 मूलांक 3

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:00 AM IST

मूलांक 3: जिन लोगों का जन्म 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 3 है. 

नंबर 3

1 जून 2025 का मूलांक 1 और भाग्यांक 7 है. आज का दिन अंक 3 के लिए सभी मामले संवारने वाला है. आर्थिक क्षेत्र में पेशेवर बेहतर प्रदर्शन बनाए रखेंगे. कामकाजी परिस्थितियां उल्लेखनीय परिणाम बन सकते हैं. योजनाओं को धैर्य विवेक से आगे बढ़ाएंगे. पद प्रतिष्ठा और प्रभाव बढ़त पर रहेगा. नौकरीपेशा अच्छा करेंगे. गुरु के अंक 3 के व्यक्तियों का चाल चलन आदर्शवादी होता है. लोग इनसे प्रेरणा लेते हैं. जिम्मेदार लोगों से संपर्क होता है. अनुशासी और प्रतिष्ठित होते हैं. आज इन्हें संतुलन बनाए रखना है. समझदारी से आगे बढ़ेंगे. कार्यव्यवस्था पर जोर होगा. सबका साथ सहयोग पाएंगे. सूझबूझ व तालमेल बढ़ाएंगे. अतिउत्साह में नहीं आएंगे.

मनी मुद्रा- आर्थिक वाणिज्यिक विषयों में तेजी आएगी. पेशेवरता और प्रबंधन पर ध्यान देंगे. ढिलाई व लापरवाही से बचेंगे. नवीन गतिविधियों में रुचि बढ़ेगी. पेशेवरता पर जोर देंगे. महत्वपूर्ण कार्य पक्ष में बनेंगे. लक्ष्य पर फोकस बढ़ाएं. योग्यता प्रदर्शन बेहतर रहेगा. कामकाज में सजगता बढ़ाएं. समकक्षों का सहयोग रहेगा.

पर्सनल लाइफ- प्र्रेम में शुभता का संचार रहेगा. रिश्ते तसकारात्मक रहेंगे. प्रियजनों संग सुखद समय बीतेगा. अपनों में हर्ष से रहेंगे. मधुर व्यवहार रखेंगे. मित्रगण सहयोगी होंगे. रिश्तों में प्रभाव बढ़ेगा. भावनात्मक के मामले पक्ष में रहेंगे. सुख सौख्य पर ध्यान देंगे. संकोच दूर होगा.

हेल्थ ऐंड लिविंग- विविध मामलों में सुधार आएगा. व्यक्तिगत संबंध बेहतर होंगे. स्वास्थ्य एवं व्यक्तित्व पर ध्यान देंगे. योग व्यायाम बढ़ाएं. खानपान बेहतर रहेगा.

फेवरेट नंबर- 1 2 3 7 9

फेवरेट कलर्स- ऐप्पल रेड

एलर्ट्स- क्रोध व जल्दबाजी से बचें. आदरभाव रखें. सजगता बढ़ाएं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement