Mulank 2 Jyotish 3 April 2025 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 2 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 2 Jyotish 3 April 2025 Numerology Prediction: अंक 2 के लिए आज का दिन वांछित परिणामों को बनाए रखने में मददगार है. कामकाज अपेक्षा से अच्छा रहेगा. पेशेवर रुटीन संवारेंगे. नीति नियम निरंतरता पर जोर रखेंगे. कार्य व्यापार में सहयोग की भावना रखेंगे.

Advertisement
Radix 2 Radix 2

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

नंबर 2
3 अप्रैल 2025 का मूलांक 3 और भाग्यांक 7 है. अंक 2 के लिए आज का दिन वांछित परिणामों को बनाए रखने में मददगार है. कामकाज अपेक्षा से अच्छा रहेगा. पेशेवर रुटीन संवारेंगे. नीति नियम निरंतरता पर जोर रखेंगे. कार्य व्यापार में सहयोग की भावना रखेंगे. कमतर बातों को बढ़ावा न दें. नकारात्मक अनुभवों का स्मरण करने से बचें. निजी मामलो में ध्यान बढ़ाएं. बड़ों की आज्ञा पालन बनाए रखें. चंद्रमा के अंक 2 के व्यक्ति भावनाओं के दबाव में अक्सर आ जाते हैं. सहज सरल होते हैं. आस्था पर बल बनाए रखते हैं. आज इन्हें सजगता से काम लेना है. धैर्यपूर्वक आगे बढ़ेंगे. कार्य व्यापार अपेक्षित बना रहेगा. संकोच छोडेंगे.  

Advertisement

मनी मुद्रा- कामकाज में पहल पराक्रम दिखाएंगे. सकारात्मक वातावरण का लाभ उठाएंगे. सहजता सरलता से आगे बढ़ने का प्रयास रखेंगे. व्यापार पर फोकस रखेंगे. जोखिम के कार्यों से बचेंगे. पेशेवर अपेक्षाओं के अनुरूप गति बनाए रहेंगे. इच्छित परिणाम पाएंगे. ढिलाई व अनदेखी से बचेंं. नीति नियम रखें.  

पर्सनल लाइफ- रिश्तों में सुधार आएगा. व्यवहार में विनम्रता रखेंगे. करीबियों से सामंजस्य बढ़ाएंगे. प्रियजनों के संग भ्रमण मनोरंजन के मौके बनेंगे. निजी विषयों में जल्दबाजी न दिखाएं. समता संतुलन बनाए रखें. भावुकता से बचें. बड़ों का सानिध्य बढ़ाएंगे. निरंतरता बनाए रखेंगे.  

हेल्थ ऐंड लिविंग- व्यवहार में स्पष्टता बढ़ेगी. तात्कालिक एवं छोटे लक्ष्य बनाएंगे. अतिउत्साह में न आएं. विभिन्न मामलों में सजग रहें. सेहत के प्रति संवेदनशील रहेंगे.  

फेवरेट नंबर- 2 3 5 7 8 9

फेवरेट कलर- भगवा

एलर्ट्स- समझदारी से कार्य करें. लक्ष्य पर ध्यान दें. भ्रम बहकावे से बचें.  
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement