Mulank 2 Jyotish 29 july 2025 Numerology Prediction: मूलांक 2 वालों की चर्चा संवाद में रुचि रहेगी, खानपान आकर्षक रहेगा

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 2, 29 july 2025: 2 मूलांक वाले सहयोगियों की मदद से लाभ और प्रभाव बढ़ाएंगे. रहन सहन आकर्षक बना रहेगा. ऊर्जा उत्साह से कार्य करेंगे. लक्ष्य पर फोकस रहेगा. विभिन्न परिणाम बल पाएंगे. सकारात्मक समय बना रहेगा. उचित अवसर बने रहेंगे.

Advertisement
mulank mulank

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

मूलांक 2: जिन लोगों का जन्म 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 2 है. 

नंबर 2- 29 जुलाई 2025 का मूलांक 2 और भाग्यांक 9 है. अंक 2 के लिए आज का दिन सुखकारी है. सहयोगियों की मदद से लाभ और प्रभाव बढ़ाएंगे. रहन सहन आकर्षक बना रहेगा. ऊर्जा उत्साह से कार्य करेंगे. लक्ष्य पर फोकस रहेगा. विभिन्न परिणाम बल पाएंगे. सकारात्मक समय बना रहेगा. उचित अवसर बने रहेंगे. कामकाजी गतिविधियों में सहज रहेंगे. स्वजनों से भेंट होगी. चंद्रमा के अंक 2 के व्यक्ति अनोखा सोचने वाले होते हैं. रचनाकर्म में आगे रहते हैं. कलाकार व साहित्कार होते हैं. आज इन्हें सूझबूझ से आगे बढ़ना है. महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. व्यक्तिगत मामले संवरेंगे. पेशेवर विषयों में उत्साह दिखााएंगे. सक्रियता से काम लेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर व्यापार में सक्रियता व सहजता बनाए रहेंगे. करियर कारोबार में समकक्षों का सहयोग बढ़ेगा. चर्चा संवाद संवार पाएगा. व्यवस्था पर नियंत्रण बढ़ाकर रखेंगे. परिस्थितियां संवारेंगे. कामकाजी तैयारी से आगे बढ़ेंगे. परंपरागत तौर तरीके अपनाएंगे. संबंधों में आकर्षण बनाए रखेंगे. बजट से चलेंगे.

पर्सनल लाइफ- मित्रों के साथ भ्रमण मनोरंजन के अवसर बनेंगें. परिजनों के साथ सुखद समय बीतेगा. निजी जीवन में सरलता बढ़ेगी. परिजन सहयोगी होंगे. रिश्तों में मजबूती बनाए रखेंगे. प्रेम के मामले सफल रहेंगे. करीबियों से जरूरी बात कह पाएंगे. लगाव अनुभव करेंगे.

हेल्थ एंड लिविंग- घर परिवार पर ध्यान देंगे. चर्चा में उत्साहित रहेंगे. खानपान संवारेंगे. साज संवार रखेंगे. व्यक्तित्व प्रभावी रहेगा. मनोबल ऊंचा होगा.

 फेवरेट नंबर- 2 3 8 9

फेवरेट कलर्स- रेड रोज

एलर्ट्स - सरल बने रहें. स्मार्ट वर्क पर जोर दें. योग ध्यान बढ़ाएं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement