Mulank 2 Jyotish 27 June 2025 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 2 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 2 Jyotish 27 June 2025 Numerology Prediction: अंक 2 के लिए आज का दिन औसत फलदायी है. पेशेवर विषयां में ढिलाई न बरतें. व्यक्तिगत संबंधों पर ध्यान दें. दिखावे व बड़बोलेपन से बचें. मित्रों व परिचितों का समर्थन रहेगा. कामकाज में सरलता सहजता से आगे बढ़ेंगे. लक्ष्य वक्त पर पूरा करने का प्रयास बनाए रखें.

Advertisement
Radix 2 Radix 2

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

नंबर 2
27 जून 2025 का मूलांक 9 और भाग्यांक 6 है. अंक 2 के लिए आज का दिन औसत फलदायी है. पेशेवर विषयां में ढिलाई न बरतें. व्यक्तिगत संबंधों पर ध्यान दें. दिखावे व बड़बोलेपन से बचें. मित्रों व परिचितों का समर्थन रहेगा. कामकाज में सरलता सहजता से आगे बढ़ेंगे. लक्ष्य वक्त पर पूरा करने का प्रयास बनाए रखें. चंद्रमा के अंक 2 व्यक्ति पर वातावरण का असर अधिक होता है. सकारात्मकता पर जोर रखते हैं. आज इन्हें निजी विषयों पर फोकस बढ़ाए रखना है. अन्य के दबाव में न आएं. सोच समझकर सौदे समझौते करेंगे. बड़ों की आज्ञा मानेंगे. स्वास्थ्य के प्रति सजगता बढ़ाएंगे. जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे. आशंकाएं बनी रहेंगी.

Advertisement

मनी मुद्रा- कार्य व्यापार में दिखावे व बजट से अधिक खर्च की आदत से बचें. सतर्कता और समन्वय बढ़ाएं.ं कामकाजी गतिविधियां नियंत्रित रहेंगी. कार्यक्षेत्र का वातावरण संवारेंगे. संरक्षण व समर्थन का भाव रहेगा. सूझबूझ से काम लेंगे. जिद अहंकार से बचें. अनुशासन अनुपालन पर जोर दें. प्रयोगों से बचेंगे.

पर्सनल लाइफ- मन के मामलों में शुभता बनी रहेगी. मेहमानों का स्वागत सत्कार करें. स्वजनों के संग समय बिताएंगे. मन प्रसन्न रहेगा. प्रियजनों से भेंट होगी. प्रेम संबंध सुखद रहेंगे. निजी चर्चा में स्पष्टता रखेंगे. वार्ताएं पक्ष में बनेंगी. मित्र मददगार रहेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- निजी विषयों पर जोर रहेगा. संवेदनशीलता बढ़ाएंगे. खानपान और स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. सहजता सजगता से आगे बढ़ेंगे.

फेवरेट नंबर- 2 3 5 6 8 9  

फेवरेट कलर- सिल्वर

एलर्ट्स- अपनों की अनदेखी से बचें. संतुलन बढ़ाएं. बड़प्पन रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement