नंबर 2
18 जून 2025 का मूलांक 9 और भाग्यांक 6 है. अंक 2 के लिए आज का दिन औसत से अच्छा है. करियर कारोबार में रुटीन बनाए रहेंगे. वरिष्ठों का सानिध्य रखेंगे. समकक्षों का साथ पाएंगे. लोगों पर जल्द भरोसे से बचेंगे. व्यापार में अपेक्षित स्थिति रहेगी. पारिवारिक विषयों में विनम्रता व धैर्य से काम लेंगे. सूझबूझ सक्रियता से रास्ते बनेंगे. चंद्रमा के अंक 2 के व्यक्ति का मन निर्मल जल की तरह साफ और सबसे सामंजस्य बना लेने वाला होता है. विभिन्न कार्य जल्दी पूरा करने कोशिश करते हैं. आज इन्हें रुटीन रखना है. वरिष्ठों से बनाकर चलेंगे. चर्चा संवाद पर बल रखेंगे. परस्पर मदद का भाव रहेगा. परिस्थितियों पर नियंत्रण बढ़ेगा.
मनी मुद्रा- व्यावसायिक मामलों में वातावरण संवारेंगे. कला कौशल संवार पर रहेंगे. करियर बढ़त पर बना रहेगा. पेशेवर जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. नियमों का अनुपालन बनाए रखेंगे. लाभ प्रतिशत अच्छा रहेगा. सफलता का प्रतिशत सहज रहेगा. आशंकाओं से मुक्त रहेंगे. दिखावे से बचेंगे.
पर्सनल लाइफ- मित्रों व परिचितों से भेंटवार्ता में सहजता बनाए रहेंगे. रिश्तों में तालमेल रखेंगे. प्रेम संबंधों में धैर्य दिखाएंगे. संबंधों में अपेक्षा के अनुरूप रहेंगे. विश्वास बनाए रखेंगे. अपनों के व्यवहार से निराश न हों. निजी विषयों में उत्साह रखें. निजी संबंध पूर्ववत् बने रहेंगे.
हेल्थ ऐंड लिविंग- धैर्य और विश्वास से आगे बढ़ें. खानपान पर ध्यान दें. गरिमा गोपनीयता पर बल रहेगा. मनोबल उूंचा रखेंगे. स्वास्थ्य पर फोकस बढ़ाएं.
फेवरेट नंबर- 2 3 5 6 8 9
फेवरेट कलर्स- बेबी ब्लू
एलर्ट्स- व्यर्थ वार्ता व संवाद से बचें. अन्य पर जल्द भरोसा न करें.
अरुणेश कुमार शर्मा