नंबर 2
16 जून 2025 का मूलांक 7 और भाग्यांक 4 है. अंक 2 के लिए आज का दिन साधारण प्रभाव का बना है. निजी विषयों पर अधिक फोकस रहेगा. घर परिवार में सहजता रहेगा. वाणिज्यिक सजगता बढ़ाएंगे. सहकर्मियों का सहयोग रहेगा. व्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ेंगे. प्रभावशाली लोगों से भेंट होगी. लाभ और प्रभाव संवरेगा. प्रदर्शन बेहतर बनाए रहेंगे. चंद्रमा के अंक 2 के व्यक्ति परिवार को साथ लेकर चलतेह हैं. अपनों का ख्याल रखते हैं. संवेदनशील व सज्जन होते हैं. आज इन्हें नीति नियमों का पालन बढ़ाना है. स्वयं पर ध्यान दें. व्यक्तित्व और मनोबल उूंचा बनाए रहें. रिश्ते संवार पाएंगे. सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. जनहित का प्रयास बनाए रखें. अनुकूलता बढ़ेगी.
मनी मुद्रा- आर्थिक पक्ष मिलाजुला बना रहेगा. लाभ प्रतिशत पूर्ववत् रहेगा. संपर्क संवाद और प्रबंधन पर ध्यान देंगे. कार्य व्यवसाय रुटीन रहेगा. धन संपत्ति के मामले संवरेंगे. बजट बनाकर कार्य करेंगे. लक्ष्यों को साधेंगे.
जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. कार्य व्यापार में स्पष्टता रखेंगे. जोखिम उठाने से बचेंगे. मितभाषी बने रहें.
पर्सनल लाइफ- अपनों की खुशी बढ़ाएंगे. वातावारण में अनुकूलन बनाए रखेंगे. रिश्तों को संवारने में सफल होंगे. सबसे मेलजोल रखेंगे. विवाद टालेंगे. भावनात्मक विषय पक्ष में बने रहेंगे. अतिथियों का सम्मान रखेंगे. आनंद का वातावरण रहेगा. अपनों के लिए प्रयासरत रखेंगे.
हेल्थ ऐंड लिविंग- विनम्रता और सहजता रखेंगे. जीवनशैली आकर्षक रहेगी. परिजन सहयोग करेंगे. लोग मददगार होंगे. व्यक्तिगत प्रदर्शन में रुचि रहेगी. स्वास्थ्य संवरेगा. धैर्य रखें.
फेवरेट नंबर- 1 2 3 5 7 8
फेवरेट कलर्स- हल्का गुलाबी
एलर्ट्स- सबसे बनाकर रखें. स्वार्थ संकीर्णता त्यागें. सहकारिता बढ़ाएं.
अरुणेश कुमार शर्मा