Mulank 2 Jyotish 09 July 2025 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 2 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 2 Jyotish 09 July 2025 Numerology Prediction: अंक 2 के लिए आज का दिन शुभकर है. परिजनों से मेलजोल बढ़ाएंगे. बड़ों की आज्ञा मानेंगे. समकक्षों का साथ बनाए रखेंगे. करियर कारोबार में मित्रों और सहकर्मियों की मदद मिलेगी. कार्य व्यापार में समकक्षों के सहयोग से इच्छित उपलब्धि अर्जित कर सकते हैं. सूझबूझ से उचित राह पर गति बढ़ाएंगे.

Advertisement
Radix 2 Radix 2

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

नंबर 2
9 जुलाई 2025 का मूलांक 9 और भाग्यांक 7 है. अंक 2 के लिए आज का दिन शुभकर है. परिजनों से मेलजोल बढ़ाएंगे. बड़ों की आज्ञा मानेंगे. समकक्षों का साथ बनाए रखेंगे. करियर कारोबार में मित्रों और सहकर्मियों की मदद मिलेगी. कार्य व्यापार में समकक्षों के सहयोग से इच्छित उपलब्धि अर्जित कर सकते हैं. सूझबूझ से उचित राह पर गति बढ़ाएंगे. चंद्रमा के अंक 2 के व्यक्ति सभी से सुख साझा करने में विश्वास रखते हैं. उत्सव आयोजन के होस्ट होते हैं. सहनशीलता बनाए रखते हैं. आज इन्हें कार्य व्यापार में सक्रियता बढ़ाना है. व्यक्तिगत मामलों में वरिष्ठों से बनाकर चलें. चर्चा संवाद बढ़ाएंगे. सकारात्मक अनुबंध बनेंगे. रचनात्मकता बढ़ाएंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर व्यापार में सहजता बनी रहेगी. पेशेवर अपेक्षा के अनुसार प्रदर्शन बनाए रखेंगे. सीख सलाह पर अमल बढ़ा रहेगा. कला कौशल और अनुभव से सफलता बढ़ेगी. कामकाजी विषय साधेंगे. कार्य प्रबंधन पर बेहतर बनाए रखें. उल्लेखनीय कार्यों में रुचि बढ़ाएंगे. पेशेवरता और कार्यक्षमता संवारेंगे.

पर्सनल लाइफ- निजी विषयों में मिठास बढ़ी रहेगी. घर परिवार में अनुशासन अनुपालन बनाए रहेंगे. रिश्तों में अनुकूलता बढ़ाएंगे. व्यक्तिगत संबंध मजबूत रहेंगे. प्रेम संबंध अपेक्षा के अनुरूप रहेंगे. धैर्य विश्वास बनाए रखेंगे. बड़प्पन से काम लेंगे. प्रिय प्रसन्न रहेंगे. अपनों के साथ मिलेगा.

हेल्थ ऐंड लिविंग- आत्मविश्वास बढ़ेगा. रहन सहन सुधार पर रहेगा. गरिमा गोपनीयता बढ़ाएंगे. मनोबल उूंचा रखेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कामकाज संवारेंगे. अपनों का सहयोग पाएंगे.

फेवरेट नंबर- 2 3 5 7 8

फेवरेट कलर्स- मूनलाइट

एलर्ट्स- व्यर्थ वार्ता से बचें. नजरिया बड़ा रखें. अन्य पर जल्द भरोसा न करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement