Mulank 2 Jyotish 04 July 2025 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 2 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 2 Jyotish 04 July 2025 Numerology Prediction: अंक 2 के लिए आज का दिन हितवर्धक है. आर्थिक लाभ बढ़त रहेगा. सभी कार्यां में निरंतरता बनाए रखेंगे. प्रबंधन व्यवस्था पर भरोसा बढ़ेगा. सभी का सम्मान बनाए रखेंगे. स्वास्थ्य सुधार पाएगा. सक्रियता सामंजस्य से काम लेंगे. तेज गति से आगे बढ़ेंगे. करियर व्यापार बढ़त पर रहेगा.

Advertisement
Radix 2 Radix 2

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

नंबर 2
4 जुलाई 2025 का मूलांक 4 और भाग्यांक 2 है. अंक 2 के लिए आज का दिन हितवर्धक है. आर्थिक लाभ बढ़त रहेगा. सभी कार्यां में निरंतरता बनाए रखेंगे. प्रबंधन व्यवस्था पर भरोसा बढ़ेगा. सभी का सम्मान बनाए रखेंगे. स्वास्थ्य सुधार पाएगा. सक्रियता सामंजस्य से काम लेंगे. तेज गति से आगे बढ़ेंगे. करियर व्यापार बढ़त पर रहेगा. रिश्तों को संवारेंगे. जोखिम कार्या में रुचि लेंगे. चंद्रमा के अंक 2 के व्यक्ति सही के साथ खड़े नजर आते हैं. अपनों के गलत होने पर उनसे भी उलझ सकते हैं. आपसी विश्वास बनाए रखते हैं. आज इन्हें निजी गुणों को बढ़ाना है. निरंतरता और सक्रियता बढ़ाएं. आत्मविश्वास आगे बढ़ें. चर्चा संवाद में धैर्य रखें.

Advertisement

मनी मुद्रा- कामकाज में बढत बनी रहेगी. इच्छित परिणामों से उत्साहित रहेंगे. करियर कारोबार में सुगमता रखेंगे. पेशेवर कार्यां में प्रभावशाली रहेंगे. अवसरों को भुनाने पर जोर रखेंगे. सहयोगी मददगार होंगे. प्रतिस्पर्धा रखेंगे. पद प्रतिष्ठा पूर्ववत् बनी रहेगी. मित्रों का साथ समर्थन रहेगा. पहल पराक्रम बनाए रखेंगे.

पर्सनल लाइफ- प्रेम संबंधों में सहजता सरलता बनाए रहेंगे. भेंटवार्ता में उतावलापन नहीं दिखाऐं. रिश्तों में मिश्रित स्थित रह सकती है. अच्छे मित्र बने रहेंगे. मन की बात कहने में संकोच दिखाएं अवसर का इंतजार करें. सभी की इच्छा का ख्याल रखें. निजता पर जोर देंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- साहस बढ़ा रहेगा. जिद अहंकार से बचें. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. जीवनस्तर संवार पाएगा. खानपान पर ध्यान देंगे.

फेवरेट नंबर- 1 2 4 5 6

फेवरेट कलर- सिल्वर

एलर्ट्स- अपनों की कमजोरियों को ढांपें. कमियों को क्षमा करें. नकारात्मक न हों.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement