Mulank 1 Jyotish 28 May 2025 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 1 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 1 Jyotish 28 May 2025 Numerology Prediction: अंक 1 के लिए आज का दिन शुभता बनाए रखने वाला है. पारिवारिक स्थिति में मजबूती रहेगी. संपर्क संवाद से उचित जगह बनाए रहेंगे. मित्रों व सहकर्मियों का साथ उत्साहित रखेगा. सोचा समझा जोखिम उठाने का भाव बना रहेगा. सभी की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.

Advertisement
मूलांक 1 मूलांक 1

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

नंबर 1
28 मई 2025 का मूलांक 1 और भाग्यांक 6 है. अंक 1 के लिए आज का दिन शुभता बनाए रखने वाला है. पारिवारिक स्थिति में मजबूती रहेगी. संपर्क संवाद से उचित जगह बनाए रहेंगे. मित्रों व सहकर्मियों का साथ उत्साहित रखेगा. सोचा समझा जोखिम उठाने का भाव बना रहेगा. सभी की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. इच्छित सफलता के योग बने रहेंगे. सूर्य के अंक 1 के व्यक्ति प्रयासों में निरंतरता बनाए रखते हैं. सहजता और सूझबूझ से परिणाम पक्ष में बनाए रखते हैं. अच्छे मित्र और संरक्षक होते हैं. आज इन्हें अवसर भुनाने पर जोर देना है. रिश्तों को संवारेंगे. मित्रवर्ग सहयोगी बना रहेगा. बड़प्पन से काम लेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- लाभ-प्रभाव में वृद्धि बनी रहेगी. प्रतिष्ठा और पदोन्नति प्राप्त कर सकते हैं. करियर व्यापार के प्रयास तेज होंगे. अधिकारियों से भेंट होगी. साख प्रभाव में वृद्धि होगी. वाणिज्यिक अवसरों का लाभ उठाएंगे. व्यक्तिगत प्रदर्शन संवारेंगे. आर्थिक प्रयास तेज होंगे. कार्यक्षेत्र में सकारात्मक परिणाम बनेंगे.

पर्सनल लाइफ- चर्चा में अतिविश्वास में नहीं आएं. प्रियजनों से मुलाकात होगी. संबंधों में प्रेम और स्नेह बढ़ेगा. निजी चर्चा में भरोसा बढ़ेगा. परिवार वाले विश्वास बनाए रहेंगे. मेल मुलाकात के अवसर बढ़ेंगे. संबंधों में सक्रियता रहेगी. स्वजनों के साथ भ्रमण पर जाएंगे. हर्ष आनंद से रहेंगे. संकोच दूर होगा.

हेल्थ ऐंड लिविंग- वाणी व्यवहार में स्पष्टता बनाए रहेंगे. हर्ष उत्साह से कार्य करेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. शारीरिक असहजताएं दूर होंगी. मनोबल रखेंगे.

फेवरेट नंबर- 1 4 5 6 7

फेवरेट कलर- डीप ब्राउन

एलर्ट्स- पूर्वाग्रह में न आएं. अफवाहों से बचें. सहकार बढ़ाएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement