Mulank 1 Jyotish 23 july 2025 Numerology Prediction: मूलांक 1 वाले सूझबूझ से जगह बनाएंगे, जिम्मेदारों का सानिध्य पाएंगे

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 1, 23 july 2025: 1 मूलांक वाले नीति नियम परंपराओं का पालन करेंगे. सूझबूझ से जगह बनाएंगे. पेशेवरों से बेहतर तालमेल बनाए रखेंगे. सभी क्षेत्रों में योजना के अनुसार कार्यगति बनाए रहेंगे. आर्थिक गतिविधियां संवार पर रहेंगी. सूर्य के अंक 1 के व्यक्ति व्यवस्थाप्रिय होते हैं.

Advertisement
मूलांक 1 मूलांक 1

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

मूलांक 1: जिन लोगों का जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 है. 

नंबर 1- 23 जुलाई 2025 का मूलांक 5 और भाग्यांक 3 है. आज का दिन अंक 1 के लिए आपसी सहयोग से सफलता संवारने वाला है. साथी सहकर्मी सहयोग बनाए रखेंगे. नीति नियम परंपराओं का पालन करेंगे. सूझबूझ से जगह बनाएंगे. पेशेवरों से बेहतर तालमेल बनाए रखेंगे. सभी क्षेत्रों में योजना के अनुसार कार्यगति बनाए रहेंगे. आर्थिक गतिविधियां संवार पर रहेंगी. सूर्य के अंक 1 के व्यक्ति व्यवस्थाप्रिय होते हैं. अवरोधेां के हल निकालने में आगे रहते हैं. सूझबूझ अच्छी होती है. आज इन्हें सभी से प्रभावशाली संवाद बनाए रखना है. निजी जीवन में सहजता से काम लेंगे. जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार बनाए रखेंगे. आशंकाओं में कमी आएगी.

Advertisement

मनी मुद्रा- चहुंओर शुभता का संचार रहेगा. सौदे समझौतों में अनुकूलता रहेगी. पेशेवर सफलता पाएंगे. व्यवसायिक क्षेत्र में उन्नति के अवसर बनेंगे. जिम्मेदारों का सानिध्य पाएंगे. जोखिम लेने पर जोर रहेगा. सफलता और उत्कर्ष का भाव बढ़ेगा. आर्थिक मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन बनाए रखेंगे. नियमों की अनदेखी से बचेंगे.

पर्सनल लाइफ- मित्रों के साथ भ्रमण मनोरंजन बनाए रखेंगे. अपनों की बातों का पालन करेंगे. आज्ञाकारिता बढ़ाएंगे. प्रियजनों की जरूरतों का ख्याल रखेंगे. परिवार में उत्सव का माहौल रहेगा. अपनों के साथ हर्ष आनंद से रहेंगे. करीबी मददगार रहेंगे. तालमेल बढ़ाएंगे. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे.

हेल्थ एंड लिविंग- व्यवहारिकता बढ़ी रहेगी. चर्चा संवाद में सहज रहेंगे. व्यवस्था में मजबूत बनाएंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मनोबल ऊंचा होगा. बड़प्पन दिखाएंगे.

फेवरेट नंबर-  1 3 4 5 9

फेवरेट कलर- पिस्ता कलर

एलर्ट्स- सलाह सामंजस्य बनाए रखें. सावधानी बरतें. लापरवाही से बचें.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement