Mulank 1 Jyotish 10 october 2022 Numerology Prediction: मूलांक 1 वाले लोभ प्रलोभन में न आएं, इन चीजों से रहें बचकर

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 1,10 october 2022: 1 मूलांक वाले अपनों की बात पर अमल बढ़ाएंगे. सभी का सहयोग बनाए रहेंगे. संपर्क संवाद में प्रभाविता रखेंगे. पेशेवर असरदार रहेंगे. कार्य विस्तार पर जोर बना रहेगा. धैर्य से काम लेंगे. अंक 1 वालों की दिनचर्या अनुशासित होती है. प्रत्येक कार्य परफेक्ट ढंग से करने का प्रयास रखते हैं. लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ते हैं. आज इन्हें व्यक्तिगत विषयों में सक्रियता बनाए रखना चाहिए. घर परिवार में सुखद वातावरण रहेगा. मित्र मददगार होंगे. रिश्ते संवार पर रहेंगे.

Advertisement
जानें कैसा रहेगा 1 मूलांक वालों का आज का दिन जानें कैसा रहेगा 1 मूलांक वालों का आज का दिन

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

नंबर 1
10 अक्टूबर 2022 का मूलांक 1 और भाग्यांक 8 है. अंक 1 के लिए आज का दिन निजी कार्यों के लिए शुभ है. संबंधों को संवारेंगे. रिश्ते मजबूत होंगे. करियर व्यापार में सावधानी से आगे बढ़ते रहेंगे. अपनों की बात पर अमल बढ़ाएंगे. सभी का सहयोग बनाए रहेंगे. संपर्क संवाद में प्रभाविता रखेंगे. पेशेवर असरदार रहेंगे. कार्य विस्तार पर जोर बना रहेगा. धैर्य से काम लेंगे. अंक 1 वालों की दिनचर्या अनुशासित होती है. प्रत्येक कार्य परफेक्ट ढंग से करने का प्रयास रखते हैं. लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ते हैं. आज इन्हें व्यक्तिगत विषयों में सक्रियता बनाए रखना चाहिए. घर परिवार में सुखद वातावरण रहेगा. मित्र मददगार होंगे. रिश्ते संवार पर रहेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर कारोबार में सहज सजग बने रहें. प्रशासकीय एवं प्रबंधकीय मामलों में धैर्य दिखाएं. सहकर्मियों का समर्थन रहेगा. उद्योग व्यापार में सामान्य प्रदर्शन रहेगा. आर्थिक प्रयासों में निरंतरता बनाए रखें. उधार के लेनदेन से बचें. बहकावे में न आएं. सतर्कता व तर्कशक्ति बनाए रखें. जोखिम न लें.

पर्सनल लाइफ- परिजनों संग सुख संवाद बनाए रखेंगे. प्रेम संबंधों में विश्वसनीयता बढ़ेगी. प्रियजन संग भ्रमण मनोरंजन पर जाएंगे. वातावरण अनुकूल रहेगा. रिश्तेदारों का साथ मिलेगा. अपनों की खुशियों में शामिल होंगे. मेलजोल बेहतर बनाने का प्रयास रहेगा.

हेल्थ ऐंड लिविंग- व्यक्तिगत मामले संवरेंगे. व्यवस्था में मजबूत रहेगी. स्वास्थ्य सुधार लेगा. बड़प्पन बनाए रखें. व्यक्तित्व पर फोकस रखें. मनोबल बनाए रखेंगे.

 फेवरेट नंबर- 1 2 4 7

फेवरेट कलर- गहरा गुलाबी

अलर्ट्स- कामकाज व्यवस्थित रखें. लोभ प्रलोभन में न आएं. बड़बोलेपन व वादा करने से बचें.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement