Mulank 1 Jyotish 04 June 2025 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 1 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 1 Jyotish 04 June 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 1 के लिए भाग्यशाली स्थिति बनाए रखने में सहायक है. महत्वपूर्ण कार्य सहजता से आगे बढ़ा सकेंगे. कार्य व्यापार बढ़त पर रहेगा. रिश्तों को संवारेंगे. जोखिम के कार्या में रुचि दिखाएंगे. प्रशासन व्यवस्था पर बल बनाए रखेंगे. समता सामंजस्य से काम लेंगे.

Advertisement
मूलांक 1 मूलांक 1

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

नंबर 1
4 जून 2025 का मूलांक 4 और भाग्यांक 1 है. आज का दिन अंक 1 के लिए भाग्यशाली स्थिति बनाए रखने में सहायक है. महत्वपूर्ण कार्य सहजता से आगे बढ़ा सकेंगे. कार्य व्यापार बढ़त पर रहेगा. रिश्तों को संवारेंगे. जोखिम के कार्या में रुचि दिखाएंगे. प्रशासन व्यवस्था पर बल बनाए रखेंगे. समता सामंजस्य से काम लेंगे. रुटीन संवारेंगे. सूर्य के अंक 1 के व्यक्ति स्पष्ट मत रखते हैं. अपनी बात को बेबाकी से रखते हैं. चतुर रणनीतिज्ञ होने के साथ लोगों को दिशा दिखाने वाले पथप्रदर्शक भी होते हैं. प्रमुख पदों की जिम्मेदारी निभाते हैं. आज इन्हें वातावरण के अनुरूप वाणी व्यवहार बनाए रखना है. निरंतरता बनाए रहेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर कारोबार में सक्रियता से आगे बढ़ेंगे. सफलता का प्रतिशत उूंचा रहेगा. वातावरण में अनुकूलन और हितलाभ बढ़ेगा. पेशेवर प्रयास संवरेंगे. सहयोगियों से भेंट होगी. व्यवस्थित बने रहेंगे. साख सम्मान पाएंगे. योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. शुभता का संचार रहेगा. लक्ष्य पर जोर बनाए रखेंगे.

पर्सनल लाइफ- घर परिवार में सुख बना रहेगा. प्रियजनों का सहयोग पाएंगे. सभी की भावनाओं का आदर करेंगे. रिश्तों संवारने की कोशिश होगी. जल्दबाजी व अहंकार से बचेंगे. हर्ष आनंद बनाए रखेंगे. मित्रों से सकारात्मकता बढ़ाएंगे. मधुर व्यवहार रखेंगे. संबंधों में सुधार आएगा.

हेल्थ ऐंड लिविंग- खानपान में सुधार आएगा. सात्विकता बनाए रखें. व्यक्तित्व संवार पाएगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. उत्साह मनोबल उूंचा होगा. सूझबूझ से कार्य करेंगे.

फेवरेट नंबर- 1 4 5 7  

फेवरेट कलर- डीप ब्राउन

एलर्ट्स- नीति नियमों को बनाए रखें. सुनी बातों व अफवाह पर ध्यान न दें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement