Mulank 1 Jyotish 03 June 2025 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 1 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 1 Jyotish 03 June 2025 Numerology Prediction: अंक 1 के लिए आज का दिन कार्यां में निरंतरता और शुभता बनाए रखने वाला है. निजी मामलों में सहयोग की भावना बल पाएगी. नौकरीपेशा बेहतर करते रहेंगे. व्यक्तिगत विषयों में सकारात्मक प्रदर्शन रहेगा. अपनों के लिए सहयोग और बलिदान पर बल देंगे. सूर्य के अंक 1 के व्यक्ति की सोच समस्याओं को हल करने वाली होती है.

Advertisement
मूलांक 1 मूलांक 1

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

नंबर 1
3 जून 2025 का मूलांक 3 और भाग्यांक 9 है. अंक 1 के लिए आज का दिन कार्यां में निरंतरता और शुभता बनाए रखने वाला है. निजी मामलों में सहयोग की भावना बल पाएगी. नौकरीपेशा बेहतर करते रहेंगे. व्यक्तिगत विषयों में सकारात्मक प्रदर्शन रहेगा. अपनों के लिए सहयोग और बलिदान पर बल देंगे. सूर्य के अंक 1 के व्यक्ति की सोच समस्याओं को हल करने वाली होती है. जिम्मेदारी के कार्य बनाए रखते हैं. जबावदेही पसंद होती है. आज इन्हें नियम अनुशासन से काम लेना है. व्यवस्था पर भरोसा बनाए रखना है. संबंधों को संवारेंगे. निजी कार्यां में रुचि रखेंगे. जिद व उतावली न दिखाएं. स्पर्धा का भाव बना रहेगा.

Advertisement

मनी मुद्रा- उम्मीदों को मजबूती मिलेगी. तेजी से आगे बढ़ते रहेंगे. पेशेवर गतिशीलता बनाए रखेंगे. उद्योग व्यापार अपेक्षानुरूप बना रहेगा. पेशेवरता पर जोर बनाए रखेंगे. लाभ संवार पर रहेगा. बड़प्पन से काम लेंगे. जिम्मेदारों की अवहेलना से बचेंगे. कामकाज में सफलता बढ़ेगी. पेशेवर कार्या ंमें प्रभावशाली रहेंगे.

पर्सनल लाइफ- सभी से प्रेम और स्नेह बनाए रखेंगे. करीबियों से प्रसन्नता से मिलेंगे. परिवार में तालमेल बनाए रखेंगे. रिश्ते सकारात्मक बने रहेंगे. मन की बात कहने में संकोच रह सकता है. परस्पर विश्वास बनाए रखेंगे. अपनों का ख्याल रखेंगे. निजी संबंध सुखद रहेंगे. सजगता बढ़ाएंगे. मित्र संबंध सहज रहेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- विनय विवेक बढ़ाएंगे. व्यवस्था पर जोर देंगे. ध्यान प्राणायाम पर बल रखेंगे. खानपान आकर्षक रहेगा. रुटीन संवारेंगे. स्वास्थ्य बेहतर रहेगा.

फेवरेट नंबर- 1 3 7 9  

फेवरेट कलर- वाइन रेड

Advertisement

एलर्ट्स- आवेश में आने से बचें. आदरभाव रखें. मितभाषी रहें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement