Mulank 3 Jyotish 30 July 2022: निजी मामलों में बढ़-चढ़कर लें हिस्सा, शुभ अंक हैं ये

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 3, 30 July 2022:आज का मूलांक 3 और भाग्यांक 7 है. अंक 3 वाले व्यक्ति अनुशासित और व्यवस्थित होते हैं. अंक 7 का संयोग इन्हें अच्छा रणनीतिकार और फॉलोअर बनाएगा. इन्हें आज योजनाओं पर अमल बढ़ाना चाहिए. प्रबंधन के कार्य पूरे करने पर जोर देना चाहिए.

Advertisement
Numerology Prediction Mulank Number 3, 30 July 2022: Numerology Prediction Mulank Number 3, 30 July 2022:

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:06 AM IST

नंबर 3

30 जुलाई 2022 का दिन अंक 3 के लिए उपलब्धियां बढ़ाने में सहायक है. कामकाजी सफलता से उत्साहित बने रहेंगे. प्रोफेशनल नवीन ऊंचाइयां पाएंगे. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. स्वास्थ्य और मनोबल दोनों से सक्षम बनेंगे. आर्थिक कार्य गति लेंगे. उन्नति पथ पर अग्रसर रहेंगे. लाभ प्रतिशत बेहतर होगा. व्यक्गित विषयों में प्रभावी रहेंगे. आज का मूलांक 3 और भाग्यांक 7 है. अंक 3 वाले व्यक्ति अनुशासित और व्यवस्थित होते हैं. अंक 7 का संयोग इन्हें अच्छा रणनीतिकार और फॉलोअर बनाएगा. इन्हें आज योजनाओं पर अमल बढ़ाना चाहिए. प्रबंधन के कार्य पूरे करने पर जोर देना चाहिए.

Advertisement

मनी मुद्रा- उद्योग व्यापार में रुचि लेंगे. सुविधा संसाधन बढ़ाएंगे. सहयोगियों का साथ रहेगा. उच्च वर्ग का समर्थन मिलेग. पेशेवर श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. सीख सलाह का अक्षरशः पालन करेंगे. अन्य के लिए व्यवसायिक आदर्श बने रहेंगे.  

पर्सनल लाइफ- निजी मामलों में बढ़चढ़कर भागीदारी दिखाएंगे. धर्म परंपराओं का निर्वहन करेंगे. भावनात्मक रूप से सबलता बढ़ेगी. मित्र करीबी सहयोगी होंगे. प्रियजनों की इच्छाओं को पूरा करेंगे. भेंटवार्ता में स्पष्ट रहेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- बजट पर जोर बनाए रखेंगे. व्यवस्था में भरोसा बढ़ाएंगे. जीवनस्तर उच्च बना रहेगा. खानपान प्रभावी होगा. स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. मनोबल बढ़ेगा.

फेवरेट नंबर- 1 3 7 9

फेवरेट कलर- डीप ब्राउन

एलर्ट्स- रुटीन पर ध्यान दें. नई गतिविधियों में सजगता से शामिल हों. साथियों की खामियों को नजरअंदाज करें.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement