Mulank 1 Jyotish 13 august 2022: शुभ परिणाम मिलने के बन रहे योग, व्यापार में होगी तरक्की

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 1: अंक 1 वाले सुव्यवस्थित होते हैं. घर हो दफ्तर इनकी प्रत्येक बात में सलीका दिखाई देता है. स्मार्टनेस झलकती है. ये समाज की मुख्यधारा में बने रहकर उसमें सुधार की क्षमता रखते हैं. प्रबंधकीय क्षमता से सभी प्रभावित रहते हैं. वैचारिक मजबूत होते हैं. सहयोग समर्थन और संरक्षण की भावना रखते हैं. 13 अगस्त 2022 का मूलांक 4 और भाग्यांक 9 है. आज का दिन अंक 1 से संचालित लोगों के लिए सकारात्मकता बढ़ाने वाला है. शुभ परिणामों में वृद्धि करने वाला है. सक्रियता बढ़ी रहेगी. चहुंओर लाभ के संकेत हैं.

Advertisement
जानें कैसा रहेगा मूलांक 1 राशि वालों का आज का दिन जानें कैसा रहेगा मूलांक 1 राशि वालों का आज का दिन

नंबर 1

अंक 1 वाले सुव्यवस्थित होते हैं. घर हो दफ्तर इनकी प्रत्येक बात में सलीका दिखाई देता है. स्मार्टनेस झलकती है. ये समाज की मुख्यधारा में बने रहकर उसमें सुधार की क्षमता रखते हैं. प्रबंधकीय क्षमता से सभी प्रभावित रहते हैं. वैचारिक मजबूत होते हैं. सहयोग समर्थन और संरक्षण की भावना रखते हैं. 13 अगस्त 2022 का मूलांक 4 और भाग्यांक 9 है. आज का दिन अंक 1 से संचालित लोगों के लिए सकारात्मकता बढ़ाने वाला है. शुभ परिणामों में वृद्धि करने वाला है. सक्रियता बढ़ी रहेगी. चहुंओर लाभ के संकेत हैं. प्रसिद्धि प्रभाव बने रहेंगे. कार्य व्यापार में सामंजस्य बढे़गा. रिश्ते बेहतर बनेंगे. चर्चा के अवसर बनेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- कार्य व्यापार में अपेक्षा से बेहतर बने रहेंगे. नवीनता और प्रयोगधर्मिता में रूचि दिखाएंगे. प्रभावशाली और सक्रिय रहेंगे. सहयोगियों के संरक्षण का भाव रखेंगे. सलाहकार जन बेहतर करेंगे. आत्मविश्वास से बात रखेंगे. तेजी बढ़ाएंगे. कामकाजी वातावरण सहज रहेगा.

पर्सनल लाइफ- घरेलू विषयों मे बेहतर रहेंगे. अपनों से महत्वपूर्ण बात कह पाएंगे. व्यक्तिगत चर्चा सफल रहेगी. साथी सहयोगी रहेंगे. प्रेम संबंधों में शुभता बढ़ेगी. संपर्क संवाद बना रहेगा. मेहमानों का आगमन होगा. प्रियजन के साथ सुखद समय बिताएंगे.

हेल्थ ऐंड लीविंग- जीवनशैली आकर्षक रहेगी. अनुशासन रखेंगे. खानपान में रूटीन रखेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. ऊर्जा उत्साह और मनोबल से आगे बढ़ते रहेंगे.

फेवरेट नंबर- 1 4 7 9

फेवरेट कलर- बरगैंडी

अलर्ट्स- नकारात्मक बातों से बचें. भावनात्मक संतुलन बढ़ाएं. जल्दबाजी में प्रत्युत्तर न दें. विनम्र रहें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement