18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. भाजपा को 240 सीटें मिलीं, जो बहुमत के आंकड़े से 32 सीट कम हैं. हालांकि, NDA ने 291 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया. चंद्रबाबू की TDP 15 सीटों के साथ दूसरी और नीतीश की JDU 12 सीटों के साथ NDA में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.