Viprit Rajyog: नए साल में बन रहा विपरीत राजयोग, तुला समेत इन 3 राशियों पर असर

साल 2023 के पहले महीने जनवरी में कई सारे ग्रहों की दशा में बदलाव होने जा रहा है. इन ग्रहों के गोचर में से एक है 17 जनवरी 2023 को होने वाला शनि का स्वराशि राशि कुंभ में गोचर. इस गोचर के साथ अत्यंत शुभ विपरीत राजयोग भी बनेगा, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा.

Advertisement
Viprit Rajyog: नए साल के पहले महीने बनेगा विपरीत राजयोग, इन 3 राशियों की चमकाएगा किस्मत (Photo: Getty Images) Viprit Rajyog: नए साल के पहले महीने बनेगा विपरीत राजयोग, इन 3 राशियों की चमकाएगा किस्मत (Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

नए साल को लेकर हम सभी काफी उत्सुक हैं. क्या आप जानते हैं कि साल 2023 के पहले महीने जनवरी में कई सारे ग्रहों की दशा में बदलाव होने जा रहा है. इन ग्रहों के गोचर में से एक है 17 जनवरी 2023 को होने वाला शनि का स्वराशि राशि कुंभ में गोचर. इस गोचर के साथ अत्यंत शुभ विपरीत राजयोग भी बनेगा, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. लेकिन तीन राशियां ऐसी हैं, जिन्हें विपरीत राजयोग का विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है. इसके शुभ प्रभाव से जातकों को सम्मान, तरक्की, उन्नति और वृद्धि के अवसर प्राप्त होंगे.

Advertisement

कैसे बनता है विपरीत राजयोग?
विपरीत राजयोग ज्योतिष शास्त्र का सबसे शुभ योग है. जैसा कि इसके नाम से ही समझ आता है 'विपरीत' यानी उल्टा. नकारात्मक भाव के स्वामी की इस योग के निर्माण में अहम भूमिका होती है. कुंडली में जब छठे, आठवें या बारहवें भाव के स्वामी युति में आते हैं, उस समय विपरीत राजयोग का निर्माण होता है. विपरीत योग तीन तरह के होते हैं- हर्ष योग, सरला योग और विमल योग. इनके प्रभाव से जातक को सुख, समृद्धि, धन और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.

वृषभ
17 जनवरी 2023 को जब शनि अपनी राशि परिवर्तन करेंगे, तब इनके गोचर से बनने वाले विपरीत राजयोग का फायदा वृषभ राशि के जातकों को मिलेगा. वृषभ राशि के जातकों को नए साल में हर क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी. आपको आर्थिक रूप से भी कई फायदे प्राप्त होंगे. इसके अलावा, विदेश यात्रा की भी संभावना है और इससे आपको आर्थिक लाभ होगा.

Advertisement

तुला
तुला राशि के जातकों के लिए विपरीत राजयोग पांचवें भाव में बनेगा और पांचवां भाव बच्चों और प्रेम को दर्शाता है. नए साल में आपको करियर और बिजनेस दोनों में ही कामयाबी मिलेगी. इसके साथ ही आपको अपने बच्चों से कोई ऐसी खबर मिल सकती है जिससे आपके भौतिक सुख में बढ़ोतरी होगी.

धनु
साल 2023 में धनु राशि पर चल रही शनि की साढ़ेसाती का अंत हो जाएगा, जिससे आपको इस साल विपरीत राजयोग के फायदे मिलेंगे. साल 2023 में शनि आपकी कुंडली में तीसरे भाव में गोचर करेंगे और ये भाव शक्ति, बहादुरी और हिम्मत को दर्शाता है। इस साल आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. आपका काम बहुत अच्छे और सुचारू रूप से चलेगा और ऐसे में करियर में ग्रोथ देखने को मिलेगी, साथ ही आपके वेतन में भी बढ़ोतरी हो सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement