Shukra Gochar November 2022: शुक्र का वृश्चिक राशि में गोचर, इन 6 राशियों को होगा धन लाभ

Shukra Gochar November 2022: वैदिक शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह बड़ा ही महत्वपूर्ण माना जाता है. शुक्र का वृश्चिक राशि में 11 नवंबर 2022 को गोचर होने जा रहा है. इस गोचर का अच्छे प्रभाव से ऐश्वर्य प्राप्त होता है और इस गोचर के बुरे प्रभाव से रिश्तों बिगड़ते हैं. तो आइए जानते हैं कि इस गोचर से राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ रहा है.

Advertisement
शुक्र का वृश्चिक राशि में गोचर शुक्र का वृश्चिक राशि में गोचर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

Shukra Gochar 2022: शुक्र का वृश्चिक राशि में 11 नवंबर 2022 को गोचर होने जा रहा है. किसी राशि में शुक्र के गोचर से सांसारिक सुख और ऐश्वर्य प्राप्त होता है. वहीं, शुक्र के अशुभ प्रभाव से जीवन में हीनता और परिवार में तनाव बढ़ता है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, शुक्र ग्रह बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि ये ग्रह आपको भौतिक सुख सुविधाएं प्रदान करता है. इस गोचर का समय रात 07 बजकर 52 मिनट पर रहने वाला है. इस गोचर से 12 राशियों पर नकारात्मक और सकारात्मक दोनों पर प्रभाव पड़ेगा. तो आइए जानते हैं कि इस गोचर से राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा.   

Advertisement

1. मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र का ये गोचर अच्छा रहने वाला है. निवेश के नजरिए से ये महीना अच्छा रहेगा. सेहत को लेकर सावधानी बरतनी होगी. बिजनेस और करियर में तरक्की मिल सकती है. कार्यों में भी सफलता मिलने की संभावना बन रही है. 

2. वृष राशि

इस महीने वृषभ राशि के लोगों को कार्यों में अच्छा परिणाम मिलेगा. जो लोग पार्टनरशिप के व्यापार में हैं, उनके लिए भी ये गोचर शुभ रहने वाला है. लेनदेन में भी अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है. अपने शत्रुओं से रहें सावधान. पारिवारिक मामलों में तनाव बढ़ने की संभावना है.  

3. मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को सेहत के मामलों में सावधान रहने की जरूरत है. इस समय आपको आंखों की समस्याओं हो सकती है. इस समय वाद विवाद से सावधान रहें. करियर के नजरिए से मिथुन राशि के लोग लकी साबित होंगे. वैवाहिक जीवन भी अच्छा रहेगा.  

Advertisement

4. कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों को इस गोचर से अच्छा परिणाम मिलेगा. किसी मामले में अंहकार न दिखाएं. लालच से सावधान रहें. आर्थिक मामलों में कामयाबी हासिल होगी. वाहन और घर खरीदने के लिए ये गोचर सबसे अच्छा साबित होगा. इस गोचर से रिश्तें मजबूत होंगे.

5. सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए ये गोचर अच्छा रहने वाला है. आपके सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. पारिवारिक जीवन में मधुरता बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेनी की संभावना बन रही है. जो लोग इस समय नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए ये समय उचित है. धर्म कर्म के कार्यों में मन लगेगा. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. 

6. कन्या राशि

कन्या राशि के राशि लोगों को लेखन और साहित्य में अच्छा परिणाम मिल सकता है. इस समय लंबी दूरी की यात्रा की संभावना भी बन रही है. पुराना रुका हुआ पैसा वापिस आने की संभावना है. आर्थिक मामालों में लाभ होने की संभावना भी बन रही है.  

7. तुला राशि

इस समय निवेश करने से अच्छा लाभ होगा. साथ ही बिजनेस पार्टनर से संबंधों में सुधार आएगा. परिवार के साथ रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी. करियर में सफलता प्राप्त होगी.  

8. वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लोगों को इस समय लाभ होगा. सेहत अच्छी रहेगी. धन के लिए अलग अलग मार्ग खुल सकते हैं. जिन लोगों का विवाह नहीं हो रहा था, उनका विवाह हो सकता है. विदेश यात्रा की संभावना बन रही है. बिजनेस में अच्छा लाभ हो सकता है.  

Advertisement

9. धनु राशि

धनु राशि के लोगों के लिए यह समय अच्छा रहने वाला है. ज्यादा खर्चों के कारण आर्थिक नुकसान हो सकता है. लेकिन करियर के नजरिए से ये समय अच्छा रहेगा. इस समय लेनदेन से सतर्क रहें. नए काम की शुरुआत से भी लाभ हो सकता है. 

10. मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए यह गोचर अच्छा साबित होने वाला है. नौकरी में ऊंचा पद मिलने की संभावना है. जमीन-जायदाद से जुड़े मामले आसानी से सुलझ जाएंगे. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का साथ मिलेगा. इस समय आर्थिक लाभ होने की संभावना भी बन रही है. 

11. कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों को इस समय करियर में अच्छा परिणाम मिलेगा. इस दौरान दोस्तों का सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी होगी. धन लाभ की संभावना बन रही है. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. व्यापारियों के लिए यह समय अच्छा रहने वाला है.

12. मीन राशि

इस गोचर से मीन राशि में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. हर क्षेत्र में अच्छा परिणाम मिलेगा. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. लोगों से अच्छे संबंध बनेंगे. उससे कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement