इस तारीख को खुलेंगे श्री गंगोत्री धाम के कपाट, हिंदू नववर्ष पर तय हुआ समय

नवसंवत्सर चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखीमठ में 108 गंगोत्री मंदिर समितियों के विद्वान आचार्यों व तीर्थ पुरोहितों ने पंचांग गणना के बाद श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि और समय का ऐलान किया है.

Advertisement
इस तारीख को खुलेंगे श्री गंगोत्री धाम के कपाट, हिंदू नववर्ष पर तय हुआ समय (Photo: PTI) इस तारीख को खुलेंगे श्री गंगोत्री धाम के कपाट, हिंदू नववर्ष पर तय हुआ समय (Photo: PTI)

अंकित शर्मा / ओंकार बहुगुणा

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

Shri Gangotri Dham: श्री गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर शनिवार, 22 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर खुलेंगे. नवसंवत्सर चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखीमठ में 108 गंगोत्री मंदिर समितियों के विद्वान आचार्यों व तीर्थ पुरोहितों ने पंचांग गणना के बाद कपाट खुलने की तिथि और समय का ऐलान किया है. श्री 108 गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं तीर्थ पुरोहित हरीश सेमवाल व मंदिर समिति सचिव और तीर्थ पुरोहित सुरेश सेमवाल ने विधिवत कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की.
 
मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि इस अवसर पर  मां गंगा की उत्सव डोली के धाम प्रस्थान का भी कार्यक्रम तय हुआ.   मां गंगा की उत्सव डोली शुक्रवार, 21 अप्रैल को मुखीमठ से प्रस्थान कर भैरवनाथ के मंदिर पहुंचेगी. 22 अप्रैल को भैरो घाटी से मां गंगा की डोली सुबह 9.30  बजे तक गंगोत्री धाम पहुंच जाएगी और 22 अप्रैल को ही दोपहर 12.35 बजे श्री गंगोत्री मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.

Advertisement

कपाट खुलने की तारीख तय होने के समय मंदिर समिति अध्यक्ष हरीश सेमवाल, सचिव सुरेश सेमवाल, कोषाध्यक्ष महेश सेमवाल, उमेश सेमवाल, मंद्राचल सेमवाल, गिरीश सेमवाल, वसुदेव सेमवाल मौजूद रहे. बता दें कि मां यमुना के कपाट भी अक्षय तृतीया के दिन ही खुलते हैं. यमुना जयंती के अवसर पर कपाट खुलने की तिथि समय की विधिवत घोषणा होगी.

वहीं, श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे. जबकि श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे. चार धाम यात्रा प्रशासन संगठन के विशेष कार्याधिकारी नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि चार धाम से जुड़ी तैयारियों को 15 अप्रैल तक पूरा किए जाने के लिए आदेश दे दिए गए हैं.

यात्रा प्रशासन संगठन के सहायक अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के दिशा-निर्देश पर ऋषिकेश में चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में चारधाम यात्रा से पहले यात्रियों के लिए जरूरी सुविधाओं का इंतजाम किया जा रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement