Shani Transit 2023: साल 2023 में शनि के गोचर से बनेगा ये महायोग, इन 5 राशियों को होगा लाभ

Shani Transit 2023: साल 2023 आने ही वाला है. इस नए साल में कई ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं जिसका जीवन पर अशुभ और शुभ प्रभाव दोनों पड़ेगा. शनि देव भी साल की शुरुआत में 30 साल बाद कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं. शनि के कुंभ राशि में आने से शश महापुरुष राजयोग का निर्माण होगा. आइए जानते हैं कि किन राशियों के लिए ये महायोग लकी है.

Advertisement
शनि गोचर शनि गोचर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

Shani Transit 2023: प्रत्येक ग्रह राशि परिवर्तन करते रहते हैं. ग्रहों के इस राशि परिवर्तन को ग्रह गोचर कहा जाता है इसी दौरान एक ही राशि में दो ग्रहों के मिलने से अलग-अलग योग बनते हैं जिसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ता है. 17 जनवरी 2023 को शनि देव 30 साल बाद कुंभ में गोचर करेंगे. आने वाले नए साल में शनि गोचर से एक ऐसा ही योग बनने वाला है. शनि देव के राशि परिवर्तन से शश महापुरुष योग बनेगा. शश योग महायोगों में से एक माना जाता है. यह कई राशियों के लिए लाभदायक है, तो कई राशियों की मुसीबतें बढ़ा सकता है. आइए जानते हैं ज्योतिष गणना के अनुसार किन राशियों को इससे फायदा होने मिलने वाला है.

Advertisement

मेष राशि 

मेष राशि में इस समय राहु का गोचर है और अगले साल बृहस्पति का गोचर होगा. शनि मेष राशि के एकादश भाव में गोचर करेंगे. ऐसे में धन संपत्ति को लेकर आपकी किस्मत चमक जाएगी. इससे नौकरी, करियर और व्यापार में उन्नति मिलेगी. आय में वृद्धि होगी.

वृषभ राशि  

शनि आपकी राशि के दशम भाव में गोचर करेंगे जिससे कार्यस्थल पर आपको प्रगति देखने को मिलेगी. शनि आपकी दशम और नवम भाव के स्वामी भी है. ऐसे में आपको भाग्य का साथ भी मिलेगा और सभी तरह के अटके कार्य पूर्ण भी होंगे. आपकी राशि के स्वामी शुक्र है जिसकी शनि से बनती है. ऐसे में आपको अच्छा लाभ मिलेगा.

कन्या राशि  

शनि आपकी राशि के छठे भाव में गोचर करेगा तब आपको शश योग का लाभ मिलेगा. इसे आपके सभी शत्रु परास्त होंगे. रोग से भी छुटकारा मिलेगा. आपमें साहस और पराक्रम बढ़ेगे. सभी कार्यों से बाधाएं हटेंगी. कानूनी मामलों में विजय होंगे. नौकरी या व्यापार में भी सफलता मिलेगी.

Advertisement

मकर राशि 

शनि आपकी राशि के दूसरे भाव में गोचर करेंगे. ऐसे में शश योग के कारण आपके खर्चों पर लगाम लगेगी. धन की आवक बढ़ेगी. आमदानी अर्जित करने में आप सफल होंगे. बचत भी होगी. पारिवारिक जीवन में आपने मधुरता और सामंजस्यता बढ़ा ली तो किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा. शनि के मंदिर कार्य न करें.

कुंभ राशि  

आपकी राशि के लग्न भाव में शनि का गोचर होगा जो आपके स्वभाव के साथ ही आपकी किस्मत भी बदल देगा. आपको पूराने रोग से मुक्ति मिलेगी. पैतृत संपत्ति का निपटारा होगा. जीवनसाथी का साथ मिलेगा. साझेदारी के व्यापार में लाभ होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement