Dhanteras 2025: धनतेरस और दिवाली से पहले पुष्य नक्षत्र में खास योग, जानें खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त

Pushya Nakshatra 2025 : धनतेरस और दीपावली से पहले 14 और 15 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र योग बन रहा है. यह समय सोना-चांदी, वाहन, प्रॉपर्टी और नई खरीदारी के लिए बेहद शुभ माना गया है. जानें पुष्य नक्षत्र का महत्व और खरीदारी के शुभ मुहूर्त.

Advertisement
14 और 15 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र योग(File Photo: ITG) 14 और 15 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र योग(File Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

18 अक्टूबर को धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा. धनतेरस पर सोना-चांदी, भूमि, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य संपत्ति की खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है. इसी तरह पुष्य नक्षत्र योग में भी खरीदारी करना और भी शुभ होता है. इस बार दिवाली और धनतेरस से पहले 14 और 15 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र का 24 घंटे 6 मिनट का विशेष योग रहेगा. खरीदी के इस महा मुहूर्त पर सिद्ध और साध्य योग भी रहेगा. 

Advertisement

बता दें कि दीपावली से पहले हर साल लगभग 7 दिन पहले पुष्य नक्षत्र आता है. इसी दिन से लोग दीपावली की खरीदारी शुरू करते हैं. इस दिन नया काम या व्यापार भी शुरू करना शुभ माना जाता है. 

रियल एस्टेट में निवेश करने का शुभ समय

पंचाग के अनुसार, 14 अक्टूबर को दोपहर 11 बजकर 54 मिनट से 15 अक्टूबर को दोपहर 11 बजकर 59 मिनट तक पुष्य नक्षत्र का योग रहेगा. यह योग सोना और चांदी की खरीदी के लिए सबसे शुभ माना जाता है. इस समय रियल एस्टेट में किया निवेश भी लंबे समय तक फायदा देने वाला रहेगा. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पुष्य नक्षत्र 27 नक्षत्रों में से 8 वें स्थान में आता है. पुष्य नक्षत्र की राशि कर्क है. इसे 27 नक्षत्रों में से सबसे शुभ, पुण्य और पवित्र माना जाता है. 

Advertisement

पुष्प नक्षत्र के शुभ मुहूर्त

14 अक्टूबर को लाभ का चौघड़िया मुहूर्त सुबह 11 बजकर 54 मिनट  से 12 बजकर 10 मिनट तक रहेगा. अमृत का चौघड़िया मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 11 मिनट से 1 बजकर 36 मिनट  तक रहेगा. लाभ का चौघड़िया मुहूर्त  शाम 7 बजकर 29 मिनट से 9 बजकर 03 मिनट तक रहेगा. अभिजीत मुहूर्त  सुबह 11 बजकर 54 मिनट से  दोपहर 12 बजकर 34 तक रहने वाला है. 

15 अक्टूबर को लाभ का चौघड़िया मुहूर्त  सुबह 6 बजकर 24 मिनट से 7 बजकर 50 मिनट तक रहेगा. अमृत का चौघड़िया मुहूर्त सुबह 7 बजकर 51 मिनट से 9 बजकर 17 मिनट तक रहेगा. शुभ का चौघड़िया मुहूर्त सुबह 10 बजकर 43 मिनट से 12 बजे तक रहेगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement