Sarva Pitru Amavasya 2025: धन-समृद्धि के खुलेंगे मार्ग, सर्वपितृ अमावस्या पर अपनाएं तुलसी से जुड़े ये उपाय

Sarva Pitru Amavasya 2025: इस साल सर्वपितृ अमावस्या तिथि का श्राद्ध 21 सितंबर को होगा. इस दिन उन पूर्वजों का श्राद्ध किया जाता है, जिनकी देहांत की तिथि ज्ञात नहीं होती है.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सर्वपितृ अमावस्या पर तुलसी से जुड़े कुछ उपाय करना बेहद शुभ माना गया है.

Advertisement
सर्वपितृ अमावस्या पर उन पूर्वजों का श्राद्ध किया जाता है, जिनके देहांत की तिथि अज्ञात नहीं होती है. (Photo: Ai Generated) सर्वपितृ अमावस्या पर उन पूर्वजों का श्राद्ध किया जाता है, जिनके देहांत की तिथि अज्ञात नहीं होती है. (Photo: Ai Generated)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

Sarva Pitru Amavasya 2025: हिंदू धर्म में पितृपक्ष का समापन जिस दिन होता है, उस दिन को सर्वपितृ अमावस्या कहा जाता है. इस साल यह पावन तिथि 21 सितंबर, रविवार को पड़ रही है. विशेष बात यह है कि इसी दिन साल का अंतिम सूर्य ग्रहण भी घटित होगा, जिससे यह दिन और भी ज्यादा महत्त्वपूर्ण बन गया है.

पंचांग के अनुसार, आश्विन मास की अमावस्या तिथि को पितरों की विदाई का दिन माना जाता है. इस अवसर पर लोग अपने पूर्वजों का स्मरण कर श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान करते हैं. यह तिथि खास तौर पर उन दिवंगत आत्माओं के लिए भी महत्वपूर्ण होती है, जिनकी मृत्यु की तिथि ज्ञात नहीं होती है. ऐसे पितरों के लिए भी श्रद्धा और भाव से कर्मकांड करने का विधान है.

Advertisement

पितृ तर्पण का महत्व

धार्मिक मान्यता है कि सर्वपितृ अमावस्या पर किए गए श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान से पूर्वजों की आत्मा को तृप्ति और शांति प्राप्त होती है. यह कर्मकांड सीधे पितृलोक तक पहुंचता है, जिससे पितृ प्रसन्न होकर अपने वंशजों को दीर्घायु, धन-धान्य और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.

मान्यता है कि सर्वपितृ अमावस्या के दिन यदि तुलसी से जुड़े कुछ उपाय किए जाएं तो पितृ दोष का प्रभाव काफी हद तक कम हो सकता है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.

पीला धागा या कलावा बांधना

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन पीले रंग का धागा या लाल कलावा लेकर उसमें 108 गांठें लगाएं और फिर उसे तुलसी के गमले में बांध दें. ऐसा करने से पूरे परिवार पर सुख-समृद्धि बनी रहती है. कहा जाता है कि इस उपाय से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धीरे-धीरे आर्थिक संकट दूर होने लगते हैं.

Advertisement

दीपदान और परिक्रमा

अमावस्या तिथि पर तुलसी पर जल चढ़ाना या पत्ते तोड़ना अशुभ माना जाता है. लेकिन, सर्वपितृ अमावस्या शाम के समय तुलसी के समीप घी का दीपक जलाकर उसकी 7 या 11 परिक्रमा करना शुभ फल देता है. इससे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

लाल चुनरी अर्पित करना

सर्वपितृ अमावस्या पर तुलसी माता को लाल रंग की चुनरी चढ़ाने का भी विशेष महत्व बताया गया है. यह उपाय दांपत्य जीवन में तालमेल बनाए रखने के साथ-साथ घर में शांति और प्रगति लाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement