Nautapa 2022: 25 मई को यानी आज ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. इस तिथि से ही नौतपा की शुरुआत होती है. नौतपा में 9 दिनों तक सूरज की तपिश बढ़ जाती है. इस दौरान तापमान बढ़ने से गर्मी, आंधी, तूफान आने की संभावना भी ज्यादा होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते है तो नौतपा शुरू हो जाता है. सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में 25 मई से लेकर 8 जून 2022 तक रहेंगे लेकिन शुरुआत के 9 दिनों में ही सबसे ज्यादा गर्मी रहती है.
सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में जाने का समय
सूर्य बुधवार यानी आज 25 मई 2022 को सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं. इस नक्षत्र में सूर्य 8 जून 2022 को सुबह 6 बजकर 40 मिनट तक रहेंगे. उसके बाद नौतपा समाप्त हो जाएगा.
नौतपा में ना करें ये काम
- नौतपा के दौरान तूफान, आंधी आने की आशंका काफी बढ़ जाती है ऐसे में इस दौरान शादी, मुंडन और बाकी मांगलिक कार्यों को करने से बचना चाहिए.
- नौतपा में सूरज की गर्मी से पूरी धरती तपती है. इस दौरान दिन के समय यात्रा करने से बचना चाहिए. ऐसा ना करने से आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
- इस दौरान अधिक मिर्च, मसाले और तेल वाली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.
- नौतपा में मांस, मदिरा का सेवन करने से बचना चाहिए. इससे आपकी सेहत खराब हो सकती है.
- इस महीने खासतौर पर बैंगन नहीं खाने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा इस दौरान दिन में सोने से बचना चाहिए.
नौतपा के दौरान क्या करें
- नौतपा के दौरान हल्का भोजन करना चाहिए जो आसानी से पच जाए.
- इस दौरान पानी का अधिक मात्रा में सेवन करना चाहिए ताकि शरीर में पानी की कमी ना हो.
- नौतपा में पक्षियों के लिए किसी मिट्टी के बर्तन में जल भरकर रखना चाहिए. ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.
- इस दौरान राहगीरों को जल का सेवन कराना चाहिए, इससे सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं.
- शिवलिंग पर जल चढ़ाना भी नौतपा में शुभ माना जाता है.
- इस महीने भगवान हनुमान की पूजा का विशेष महत्व होता है माना जाता है कि ज्येष्ठ के महीने में ही हनुमान जी की मुलाकात भगवान श्रीराम से हुई थी.
aajtak.in