Monthly Rashifal July 2025: साल 2025 का सातवां महीना शुरू होने वाला है. ज्योतिष दृष्टिकोण से यह सप्ताह बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि इस माह ग्रहों की चाल में बड़े बदलाव होंगे. इस मास से सावन का पवित्र महीना शुरू होगा, जो भगवान शिव को समर्पित होता है. ज्योतिषियों के अनुसार, यह माह कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. आइए जानते हैं कि जुलाई माह में किन राशियों को लाभ होगा और किन राशियों को सावधान रहना होगा.
मेष राशि
जुलाई का महीना मेष राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. मनचाहे परिणाम मिलेंगे. करियर-कारोबार में उन्नति हासिल हो सकती है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. लंबी दूरी की यात्रा से बचें. खर्चो पर नियंत्रण रखें. प्रोपर्टी संबंधित कार्यों को टाल दें. वाद-विवाद से दूर रहें.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. अचानक धन लाभ के योग हैं. व्यापार में फिजूलखर्ची से बचें. भाग्य का साथ मिलेगा. खानपान ठीक रखें. प्रेम संबंध में अनुकूलता बनी रहेगी. करियर में सफलता मिलेगी.
मिथुन राशि
व्यापार में लाभ हो सकता है. नौकरीपेशा के लिए यह माह बेहद खास रहने वाला है. धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी. नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. निजी संबंध मजबूत होंगे. इस समय यात्रा मंगलमय रहेगी. अटका हुए धन वापस मिल सकता है.
कर्क राशि
कर्का राशि वालो के लिए जुलाई का महीना भाग्य पूर्ण साबित हो सकता है. आत्मविश्वास बढ़ेगा. व्यापार में बड़ी डील हाथ लग सकती है. दूर की यात्रा अच्छी रहेगी. माह का दूसरा सप्ताह आप लोगों के लिए आर्थिक रूप से खास रहेगा. वैवैहिक जीवन सुखमय रहेगा. धैर्य और संयम से काम लें.
सिंह राशि
नौकरीपेशा वालों के प्रमोशन मिल सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. उधार दिया पैसा वापस नहीं मिलेगा. यह समय रिश्तों को लेकर थोड़ा नाजुक रहेगा. सोच समझकर फैसला लें. वाद-विवाद से दूर रहें.
कन्या राशि
करियर में सफलता मिलेगा. बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करने से बचें. रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी. मनचाहा परिणाम मिलेंगे. इस समय बड़े फैसले लेने से बचें. आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. जीवन में खुशियां दस्तक देगी.
तुला राशि
तुला राशि वालों का मनोबल बढ़ेगा. करियर-कारोबार में कामयाबी मिलेगी. आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है. लव पार्टनर के साथ उपजी गलतफहमियां दूर होंगी. वाणी पर संयम रखें. लंबी दूरी की यात्रा से बचें. जीवन में चल रही समस्याएं दूर हो सकती हैं.
वृश्चिक राशि
आपकी मेहनत रंग लाएगी. व्यापार में बड़ा फायदा मिले सकता है. जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें. सेहत ठीक रहेगी. अनावश्यक खर्च हो सकता है. पारिवारिक संबंध बिगड़ सकते हैं. सावधान से का करें.
धनु राशि
धनु राशि वाले इस माह सावधानी से काम करें. सोच समझकर फैसला लें. लापरवाही से बचें. पुराने अटके कार्य सफल हों सकते हैं. मतभेद को दूर करें. खर्चो पर नियंत्रण रखें. सेहत का ध्यान रखें.
मकर राशि
कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. बेरोजगार को नौकरी मिल सकती है. विदेश यात्रा संभव है. धन लाभ हो सकता है. कर्ज से मुक्ति मिलेगी. नया वाहन खरीदने के योग. दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा. धैर्य से काम लें.
कुंभ राशि
जीवन की समस्याएं दूर होंगी. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. घर की बरकत बढ़ सकती है. आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है. परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. खानपान का ध्यान रखें. लापरवाही से बचें.
मीन राशि
यह माह मुश्किलों से भरा रहेगा. कारोबार में सोच समझकर निर्णय लें. निवेश से नुकसान हो सकता है. वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी. उच्च शिक्षा में किए गए प्रयास सफल होंगे. जल्दबाजी से बचें.
aajtak.in