Mahashivratri 2023: भगवान शिव को समर्पित महाशिवरात्रि का पर्व आने वाला है. इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी 2023, शनिवार को मनाया जाएगा. महाशिवरात्रि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन ही शिव और पार्वती का विवाह हुआ था. ज्योतिषियों का कहना है कि इस साल महाशिवरात्रि का पर्व बेहद खास होने वाला है. इस बार महाशिवरात्रि के दिन शनि प्रदोष व्रत भी पड़ रहा है. लेकिन सबसे खास बात है कि इस बार महाशिवरात्रि पर तीन ग्रहों का मिलन हो रहा है.
महाशिवरात्रि पर त्रिग्रही योग का निर्माण
महाशिवरात्रि पर शुभ संयोग के साथ ही कुंभ राशि में सूर्य, शनि और चंद्रमा एक साथ उपस्थित होकर त्रिग्रही योग का निर्माण करने वाले हैं. यह ग्रहों की दुर्लभ स्थिति है. इसके अलावा इस दिन वृषभ, सिंह, वृश्चिक और कुंभ राशि वालों के लिए शशयोग का निर्माण हो रहा है. वहीं मिथुन, कन्या, धनु और मीन राशि वालों के लिए हंसयोग का निर्माण हो रहा है. आपको बता दें कि 13 फरवरी को ग्रहों के राजा सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं और 18 फरवरी के दिन चंद्रमा कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. साथ ही शनि 17 जनवरी को कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं. महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का पूजन करने से साढ़ेसाती और ढैया के जातकों को भी अच्छा फल प्राप्त होगा. तो आइए जानते हैं कि महाशिवरात्रि पर बनने वाले इस त्रिग्रही योग से किन राशियों को लाभ होने वाला है.
इन राशियों को होगा लाभ
1. मेष
महाशिवरात्रि पर बनने वाला त्रिग्रही योग से मेष राशि के जातकों को अच्छा फल प्राप्त होगा. इस दौरान रुके हुए सभी कार्य पूरे होंगे. इसके साथ ही आपकी इच्छाएं भी पूर्ण होंगी. व्यापार में आर्थिक लाभ हो सकता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा और जलाभिषेक करें.
2. वृश्चिक
वृश्चिक राशि वालों पर भी भोलेनाथ की विशेष कृपा रहेगी. इस दौरान वृश्चिक राशि वालों को मानसिक कष्ट से मिलेगा छुटकारा. आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. इस दिन शिवलिंग पर जल अर्पित करने से आपका भाग्योदय होगा.
3. मकर
महाशिवरात्रि पर शनि, सूर्य और चंद्रमा का संयोग मकर राशि वालों को शुभ परिणाम प्रदान करेगा. जिन लोगों का खुद का व्यवसाय है, इस दौरान उनको व्यापार से लाभ अच्छा होगा. शत्रु आपसे सावधान रहेंगे. भगवान शिव के आशीर्वाद से आय में वृद्धि होगी. परिवार के सदस्यों के बीच सबकुछ ठीक रहेगा. घर में सुख-संपन्नता बनी रहेगी. इस समय आपको कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है.
4. कुंभ
कुंभ राशि के स्वामी शनि देव हैं. त्रिग्रही योग का निर्माण भी कुंभ राशि में होने जा रहा है. यह योग इस राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. इस दौरान आपको अच्छे परिणाम हासिल होंगे. इसके अलावा करियर, शिक्षा, सेहत और आर्थिक रूप से भी अनुकूल फलों की प्राप्ति होगी. इतना ही नहीं, भगवान शिव की पूजा से विवाह में आ रही दिक्कतें दूर होंगी. इस दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करने के साथ दान-पुण्य करने से विशेष लाभ होगा.
aajtak.in