इन राशियों पर विघ्नहर्ता बरसाते हैं अपनी कृपा, होता है लाभ ही लाभ

हिंदू धर्म किसी भी शुभ काम को करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. मान्यता है कि ऐसा करने से भक्तों के सभी काम बिना किसी रुकावट के पूरे हो जाते हैं और उन्हें भगवान गणेश की शुभ कृपा दृष्टि मिलती है. भगवान गणेश भक्तों के सभी कष्ट दूर करते हैं इसलिए उन्हें विघ्नहर्ता के नाम से भी जाना जाता है. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में जिनपर हमेशा भगवान गणेश की खास कृपा बनी रहती है.

Advertisement
भगवान गणेश भगवान गणेश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

हिंदू धर्म में भगवान गणेश की सबसे पहले पूजा होती है. किसी भी तरह का शुभ या मांगलिक कार्य करने से पहले भगवान गणेश की पूजा का विधान बताया गया है. ऐसी मान्यता है कि भगवान गणेश की पूजा करने पर सभी प्रकार के कार्य बिना बाधा के सफल होते हैं और भक्तों की हर तरह की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इसलिए भगवान गणेश को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है. गणपति की पूजा करने पर सभी तरह के संकटों से मुक्ति मिल जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशि के लोगों पर भगवान गणेश की विशेष कृपा रहती हैं. आइए जानते हैं भगवान गणेश किन-किन राशि के जातकों पर अपनी विशेष कृपा रखते हैं. 

Advertisement

1. मेष 

मेष राशि पर भगवान गणेश की खास कृपा रहती है. इस राशि के लोग बुद्धिमान होते हैं. ये लोग हर काम में निपुण होते हैं. भगवान गणेश की कृपा से मेष राशि वाले लोग खूब सफलता प्राप्त करते हैं. मेष राशि के जातकों को रोजाना भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा करनी चाहिए. इन लोगों में आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं होती है. 

2. मिथुन

ये लोग दिमाग के काफी तेज होते हैं. मिथुन राशि के लोग शिक्षा के क्षेत्र में अधिक सफल होते हैं. इन लोगों को रोजाना भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए. ये लोग पढ़ाई- लिखाई में भी काफी तेज होते हैं. इन लोगों से जीत पाना मुश्किल होता है. मिथुन राशि के जातकों का स्वभाव काफी दयालु होता है.

3. मकर 

ये लोग मेहनती स्वभाव के होते हैं. इन लोगों पर आंख बंद कर विश्वास किया जा सकता है. इन लोगों का दिमाग काफी तेज चलता है. ये लोग पढ़ाई- लिखाई के क्षेत्र में काफी नाम कमाते हैं. मकर राशि के जातकों को रोजाना भगवान गणेश का ध्यान करना चाहिए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement