Janmashtami 2024 shubh muhurat: कल या परसों, कब है जन्माष्टमी? जानें पूजन का शुभ मुहूर्त और टाइमिंग

Janmashtami 2024: कृष्ण जन्माष्टमी के दिन बहुत से लोग व्रत पूजन करते हैं. कहा जाता है इस दिन का व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. जन्माष्टमी की तिथि को लेकर लोगों में थोड़ा कंफ्यूजन है. दरअसल, उदयातिथि के अनुसार, कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को ही मनाई जाएगी.

Advertisement
जन्माष्टमी 2024 शुभ मुहूर्त जन्माष्टमी 2024 शुभ मुहूर्त

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

Janmashtami 2024 Shubh Muhurat: हर साल जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन लोग व्रत रखते हैं और भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा करते हैं. श्रीकृष्ण जी के बाल स्वरूप को लड्डू गोपाल कहते हैं. जन्माष्टमी को कृष्णाष्टमी, गोकुलाष्टमी, अष्टनी रोहिणी, श्रीकृष्ण जयंती, कृष्ण जन्माष्टमी और श्री जयंती के नाम से भी जाना जाता है.

Advertisement

जन्माष्टमी का त्योहार वृंदावन और मथुरा में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल श्रीकृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इस बार जन्माष्टमी की तिथि को लेकर लोगों में थोड़ा कंफ्यूजन है. तो आइए जानते हैं जन्माष्टमी की सही तिथि, पूजन मुहूर्त और पूजन विधि. 

कल या परसों, कब है जन्माष्टमी?

ज्योतिषियों की मानें तो, जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त यानी कल मनाया जाएगा और वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में 27 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. 

जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त (Janmashtami 2024 Shubh Muhurat)

अष्टमी तिथि का प्रारंभ 26 अगस्त यानी कल सुबह 3 बजकर 39 मिनट पर शुरू होगा और अष्टमी तिथि का समापन 27 अगस्त की मध्यरात्रि में 2 बजकर 19 मिनट पर होगा. भगवान कृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था और इसलिए, कृष्ण जन्माष्टमी हमेशा रोहिणी नक्षत्र में ही मनाई जाती है. रोहिणी नक्षत्र की शुरुआत 26 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर होगा और समापन 27 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 38 मिनट पर होगा. 

Advertisement

पूजन मुहूर्त- 26 अगस्त यानी कल रात 12 बजे से देर रात 12 बजकर 44 मिनट तक होगा. 

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजन विधि (Janmashtami Pujan Vidhi)

जन्माष्टमी के दिन सुबह उठकर स्नान करें और व्रत का संकल्प लें. उसके बाद बाल गोपाल का श्रृंगार करके विधि विधान से उनकी पूजा करें. बाल गोपाल का पालना सजा दें और उसमें उन्हें झूला झुलाएं. उनका दूध और गंगाजल से अभिषेक करें. इसके बाद उन्हें नए वस्त्र पहनाएं. उन्हें मुकुट लगाएं और बांसुरी दें. चंदन और वैजयंती माला से लड्डू गोपाल का श्रृंगार करें. भोग में उन्हें तुलसीदल, फल, मखाने, मक्खन, मिश्री का भोग लगाएं. साथ में मिठाई, मेवे, और पंजीरी आदि अर्पित करें. अंत में धूप दीप करें और भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की आरती उतारें और पूजा में शामिल सभी लोगों को प्रसाद बांटे.  

जन्माष्टमी की पूजन सामग्री (Janmashtami Pujan Samagri)

बाल गोपाल के लिए झूला, भगवान कृष्ण की मूर्ति, छोटी बांसुरी, एक नया आभूषण, मुकुट, तुलसी के पत्ते, चंदन, अक्षत, मक्खन, केसर, छोटी इलायची, कलश, हल्दी, पान, सुपारी, गंगाजल, सिंहासन, इत्र, सिक्के, सफेद कपड़ा, लाल कपड़ा, कुमकुम, नारियल, मौली, लॉन्ग, इत्र, दिया, सरसों का तेल या फिर घी, रूई की बाती, अगरबत्ती, धूप बत्ती, फल और कपूर, मोरपंख आदि

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement