Dussehra 2024: घर में रहती है पैसों की कमी? दशहरे पर ये एक उपाय कर सकता है मालामाल

Dussehra 2024 Upay: दशहरे के दिन ही भगवान राम ने रावण पर विजय प्राप्त की थी. इसी दिन देवी मां की प्रतिमा का विसर्जन भी होता है. इस दिन अस्त्र-शस्त्रों की पूजा का भी विधान है.

Advertisement
दशहरे के दिन अगर कुछ विशेष प्रयोग किए जाएं तो अपार धन की प्राप्ति हो सकती है. दशहरे के दिन अगर कुछ विशेष प्रयोग किए जाएं तो अपार धन की प्राप्ति हो सकती है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

Dussehra 2024: आज देशभर में दशहरे का पर्व मनाया जा रहा है. शास्त्रों में इस पर्व का विशेष महत्व बताया गया है. दशहरे के दिन ही भगवान राम ने रावण पर विजय प्राप्त की थी. इसी दिन देवी मां की प्रतिमा का विसर्जन भी होता है. इस दिन अस्त्र-शस्त्रों की पूजा का भी विधान है. ऐसी मान्यताएं हैं कि इस दिन अगर कुछ विशेष प्रयोग किए जाएं तो अपार धन की प्राप्ति हो सकती है.

Advertisement

दशहरे पर पूजा के लाभ 
दशहरे के दिन महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा और भगवान राम की पूजा करनी चाहिए. इससे संपूर्ण बाधाओं का नाश होता है और जीवन में सफलता मिलती है. दशहरे पर मां की पूजा करके आप किसी भी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. नवग्रहों को नियंत्रित करने के लिए भी आज की पूजा अदभुत होती है.

धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय
दशहरे के दिन शमी का पौधा लगाएं और नियमित रूप से उसमें जल डालते रहें. पौधे के निकट हर शनिवार को संध्या काल में दीपक जलाएं. आपको धन का अभाव कभी नहीं होगा. इसके अलावा, दशहरे पर सप्तधान्य (सात प्रकार के अनाज) का दान करने से दरिद्रता का नाश होता है और धन की प्राप्ति होती है.

रूद्राक्ष धारण
दशहरे के दिन रुद्राक्ष धारण करना बहुत शुभ माना जाता है. यह मानसिक शांति और सुरक्षा प्रदान करता है. हालांकि रूद्राक्ष धारण करने के कुछ खास नियम भी होते हैं. इसे धारण करने वाले व्यक्ति के लिए ब्रह्मचर्या का पालन अनिवार्य होता है.

Advertisement

नए काम की शुरुआत
दशहरा के दिन कोई नया काम, व्यापार, या परियोजना शुरू करना अत्यंत शुभ माना जाता है. इस दिन नींबू और मिर्च का तोरण घर के मुख्य दरवाजे पर लटकाना शुभ माना जाता है. यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में सहायक होता है.

विजय प्राप्ति के लिए दिव्य मंत्र
"श्रियं रामं , जयं रामं , द्विर्जयम राममीरयेत। त्रयोदशाक्षरो मन्त्रः , सर्वसिद्धिकरः स्थितः।।"

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement