किसी जरूरतमंद को या ब्राह्मणों को दान करना काफी शुभ माना जाता है. दान करने से व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं और कई तरह के लाभ भी मिलते हैं. कहा जाता है कि व्यक्ति द्वारा किए गए दान पुण्य का फल सिर्फ इस जन्म में ही नहीं बल्कि कई जन्मों तक मिलता है. लेकिन कई बार कुछ चीजों का दान करते समय व्यक्ति को उस चीज का लाभ नहीं मिल पाता बल्कि इन चीजों का दान करने से व्यक्ति को उसका नुकसान उठाना पड़ जाता है. यानी कुछ चीजों का दान करने से ना तो दान करने वाले व्यक्ति का भला होता है और ना ही उस व्यक्ति का जिसे दान दिया जाता है.
ऐसे में जरूरी है कि इस बात का खास ख्याल रखा जाए कि आप किन चीजों का दान कर रहे हैं. अगर आप किसी व्यक्ति को कुछ दान करने का सोच रहे हैं तो जरूरी है कि आपको कुछ चीजों का अच्छे से पता हो. हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि व्यक्ति को कौन सी चीजों का दान नहीं करना चाहिए.
इन चीजों का दान करना होता है अशुभ
ज्योतिषाचार्ज डॉ. श्रीपति त्रिपाठी से जानते हैं किसी भी व्यक्ति को किन चीजों का दान करना चाहिए और किन चीजों का नहीं.
झाडू- व्यक्ति को कभी भी झाडू का दान नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि झाडू का दान करने से घर में मौजूद पैसा खत्म होने लगता है और आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में जरूरी है कि आप गलती से भी कभी झाडू का दान ना करें.
फटे हुए ग्रंथ और किताबें- माना जाता है कि कभी भी फटे हुए ग्रंथ और किताबों का दान नहीं करना चाहिए. इन चीजों का दान करना अच्छा संकेत नहीं माना जाता है.
तेल- कभी भी इस्तेमाल किया हुआ तेल या खराब हो चुके तेल का दान नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि अगर आप इन चीजों का दान करते हैं तो इससे आपको शनिदेव के बुरे प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है. शनिदेव को प्रसन्न करना तो काफी आसान होता है लेकिन अगर एक बार शनिदेव आपसे नाराज हो जाएं तो इससे आपको जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
प्लास्टिक की चीजें- कभी भी प्लास्टिक से बनी चीजों का दान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से व्यवसाय और घर में कई तरह के नुकसानों का सामना करना पड़ सकता है.
स्टील के बर्तन- कभी भी स्टील के बर्तनों का दान नहीं करना चाहिए. स्टील के बर्तन दान देने से घर में अशांति फैल जाती है. आए दिन घर में लड़ाई-झगड़े होने लगते हैं और घर की सुख-शांति चली जाती है.
बासी खाना- कभी भी किसी को खाना दान करते समय इस बात का ख्याल रखें कि वह खाना बासी ना हो बल्कि, सिर्फ ताजे भोजन का ही दान करना चाहिए. बासी खाने का दान करने पर आपको कई तरह के नुकसानों का सामना करना पड़ता है.
नुकीली चीजें- कभी भी किसी को नुकीली चीजें जैसे चाकू या कैंची आदि का दान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से भाग्य पर काफी बुरा असर पड़ता है, इतना ही नहीं इन चीजों का दान करने से घर-परिवार के सदस्यों के बीच संबंध भी खत्म होने लगते हैं.
aajtak.in