Chandra Grahan 2022: भारत में दिखा चांद पर लगा पूरा ग्रहण, तुरंत करें ये 6 काम

Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण खत्म हो गया है. ऐसे में चंद्र ग्रहण की नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए कहा जा रहा है. चंद्र ग्रहण के बाद भी ऐसे कार्य करने चाहिए, जो इसके नकारात्मक प्रभाव को पूरी तरह से खत्म कर देंगे. आइए जानते हैं उन खास कामों के बारे में.

Advertisement
चंद्र ग्रहण (PC: Getty Images) चंद्र ग्रहण (PC: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

Chandra Grahan 2022: ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, चंद्र ग्रहण को काफी अशुभ माना जाता है. मान्यता के अनुसार, चंद्रमा मन का कारक माना जाता है, जिसकी वजह से इसका सीधा असर व्यक्ति के शरीर और मन पर पड़ता है. ऐसा माना जाता है कि चंद्र ग्रहण के समय वातावरण में सबसे अधिक नकारात्मक ऊर्जा फैलती है. भारत में इस बार चंद्र ग्रहण दृश्य था इसलिए इसका असर और ज्यादा होगा. चलिए जानते हैं कि चंद्र ग्रहण के बाद कौन कौन से कार्य करने चाहिए.

Advertisement

चंद्र ग्रहण के बाद ये कार्य करें

1. स्नान करना बेहद जरूरी 

धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण के बाद स्नान करना बेहद जरूरी माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि ग्रहण से निकलती हुई किरणों में  कुछ अशुद्धियां हो जाती हैं, जिसके प्रभाव को कम करने के लिए ग्रहण के बाद स्नान करना चाहिए. 

2. बासी भोजन न खाएं

चंद्र ग्रहण के बाद बासी खाना या रात का बचा हुआ भोजन नहीं करना चाहिए. ऐसा भोजन पशुओं को डाल दें. यदि घर में दूध से बनी चीजें रखी हैं तो उन्हें फेंकने की बजाए उनमें तुलसी के पत्ते डाल दें.

3. पूजा घर को गंगा जल से साफ करें 

पूजा घर में रखी भगवान की मूर्तियों को गंगाजल से साफ करें. इसके बाद जिस भी भगवान में आपकी आस्था अधिक है उसे मान्यताओं के अनुसार भोग लगाएं. भगवान को भोग लगाने के बाद ही कुछ खाएं या पिएं.

Advertisement

4. दान का कार्य करें

ग्रहण के बाद दान करना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे में सफेद वस्तुओं का दान करना तो और भी शुभ माना जाता है. आप खाने की कोई सफेद वस्तु या वस्त्र भी दान कर सकते हैं. इसके अलावा आप जरूरतमंदों को अन्न दान भी कर सकते हैं.

5. घर की साफ सफाई करें

ग्रहण काल की समाप्ति के बाद घर की साफ-सफाई करना भी बेहद जरूरी माना जाता है. पानी में गंगाजल मिलाकर घर के सभी हिस्सों में उसका छिड़काव करने से घर का शुद्धिकरण हो जाता है.

6. करें शिव जी की आराधना

चंद्र ग्रहण के बाद भगवान शिव की पूजा करने से ग्रहण का प्रभाव कम हो सकता है. शिवलिंग पर भगवान शिव की प्रिय चीजें चढ़ाएं और सच्चे मन से उनकी आराधना करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement