Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण से जॉब-बिजनेस वाले रहें अलर्ट, जानें आपकी आर्थिक स्थिति पर कैसा होगा असर

Chandra Grahan 2022: साल का अंतिम चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देने लगा है. ये चंद्र ग्रहण शाम 6 बजकर 20 मिनट पर खत्म हो जाएगा. चूंकि भारत में यह चंद्र ग्रहण दिखाई दे रहा है इसलिए लोगों पर भी इसका असर पड़ना तय है. इस आर्टिकल में आइए जानते हैं कि साल के आखिरी चंद्र ग्रहण का कारोबारियों और नौकरीपेशा लोगों पर क्या असर होगा?

Advertisement
जानें, साल के आखिरी चंद्र ग्रहण का जॉब, बिजनेस पर होगा कैसा असर (Photo: Getty Images) जानें, साल के आखिरी चंद्र ग्रहण का जॉब, बिजनेस पर होगा कैसा असर (Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

Chandra Grahan 2022: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण मेष राशि और भरणी नक्षत्र में लगा है. ये एक पूर्ण चंद्र ग्रहण है. भारत में ये चंद्र ग्रहण शाम 06 बजकर 20 मिनट पर खत्म होगा. चंद्र ग्रहण के बाद कुछ जातकों को बहुत संभलकर रहना होगा.

चंद्र ग्रहण के दिन ज्योतिषविद लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह देते हैं. ऐसा कहते हैं कि ग्रहण की तरंगें लोगों के जीवन अशुभ प्रभाव डालती हैं. अब सवाल उठता है कि जिन लोगों को रोज की तरह अपनी नौकरी या व्यापार के सिलसिले में घर से बाहर निकलना पड़ता है, वो क्या करें? ये लोग न तो दफ्तर से छुट्टी ले सकते हैं और न ही दुकानों को बंद रख सकते हैं. ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र शर्मा ने इस समस्या का हल बताया है.

Advertisement

क्या करें नौकरी पर जाने वाले लोग?
ज्योतिषाचार्य का कहना है कि नौकरीपेशा लोगों का चंद्र ग्रहण के चलते दफ्तर से छुट्टी लेकर घर बैठना संभव नहीं है. ऐसे में दफ्तर जाने वाले लोग एक विशेष उपाय जरूर करें. चंद्र ग्रहण की अवधि में भगवान शिव का स्मरण करें. ग्रहण काल में आप 5 या 10 मिनट के लिए महादेव के मंत्रों का जाप कर सकते हैं. अगर आप कोई डेस्क जॉब करते हैं तो अपने लैपटॉप या मोबाइट में भगवान शंकर का कोई मंत्र या भजन सुन सकते हैं. इससे आप ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव से बचे रहेंगे.

दुकानदारों को भी रहना होगा सावधान
ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, चंद्र ग्रहण जितने घंटे लगता है, उसका प्रभाव उतने ही महीने रहता है. 08 नवंबर का चंद्र ग्रहण मेष राशि यानी अग्नि का राशि में लगने वाला है. चूंकि मेष अग्नि तत्व की राशि है, इसलिए ये राशि सबसे ज्यादा प्रभावित होगी. हालांकि ये चंद्र ग्रहण तुला राशि को भी प्रभावित करेगा, जो बाजार की राशि मानी जाती है और उसके प्रभावित होने का मतलब है कि लोगों के कारोबार पर इस चंद्र ग्रहण का असर पड़ेगा.

Advertisement

ऐसे में चंद्र ग्रहण के दिन व्यापारी, दुकानदार कर्ज या उधार के लेन-देन से दूर रहें. सूतक काल से लेकर ग्रहण के समापन तक ध्यानपूर्वक अपना काम करें. रुपए-पैसों के मामले में जल्दबाजी न दिखाएं. साझेदारी के व्यापार में मुख्य रूप से सावधानी बरतें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement