Chaitra Navratri Maha navami 2023: कल है चैत्र नवरात्रि की महानवमी, इस दिन भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां

Chaitra Navratri Maha navami 2023: चैत्र नवरात्रि की महानवमी 30 मार्च 2023 को है. इस दिन कन्या पूजन के साथ नवरात्रि का समापन हो जाएगा. ज्योतिषियों का कहना है कि महानवमी के दिन हमें कुछ बड़ी गलतियां करने से बचना चाहिए.

Advertisement
कब है चैत्र नवरात्रि की महानवमी? इस दिन भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां कब है चैत्र नवरात्रि की महानवमी? इस दिन भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

Chaitra Navratri Maha navami 2023: चैत्र नवरात्रि में नौवें दिन महानवमी मनाई जाती है. इस दिन नवदुर्गा के नौवें रूप मां सिद्धिदात्री का पूजन किया जाता है. महानवमी पर कन्या पूजन भी किया होता है. इस बार महानवमी पर कन्या पूजन 30 मार्च 2023 को होगा. अक्सर लोग महानवमी पर कई ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे उनकी साधना, उपासना निष्फल हो जाती हैं. आइए जानते हैं कि हमें इस दिन कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए.

Advertisement

नए कार्य की शुरुआत ना करें- महानवमी के दिन नए कार्य की शुरुआत करने की मनाही होती है. ऐसा कहते हैं कि नवमी रिक्त तिथि होती है और इस दिन कन्या पूजन के साथ देवी की विदाई होती है. फिर व्रत का विधिवत पारण किया जाता है. इसलिए इस दिन नए कार्य की शुरुआत से बचना चाहिए

लौकी न खाएं- महानवमी के दिन गलती से भी लौकी की सब्जी नहीं खानी चाहिए. इस दिन मां का प्रिय भोग हलवा, चने और पूरी को ही खाना चाहिए.

लहसुन और प्याज ना खाएं- नवरात्रि की शुभ अवधि में लहसुन, प्याज से परहेज होता है. महानवमी पर भी इस नियम का सख्ती से पालन किया जाता है. इसके अलावा, महानवमी पर दाल, चावल, अनाज और जड़ से उगने वाली चीजें भी नहीं खाई जाती हैं.

Advertisement

काले कपड़े ना पहनें- महानवमी के दिन काले कपड़ों से रहें सावधान. इस दिन बैंगनी या जामुनी रंग पहनना शुभ होता है. यह रंग मां सिद्धिदात्री को प्रिय है. इसलिए इसी रंग के कपड़े पहन कर मां की पूजा करें.

देर तक न सोएं- महानवमी की पूजा के दिन देर तक सोते ना रहें. इस दिन जल्‍दी स्‍नान करके माता रानी का पाठ करें. यदि व्रत नहीं भी रखा है तो भी जल्‍दी स्‍नान करके पूजा अवश्य करें.

हवन के बिना पूजा पाठ अधूरी- महानवमी के दिन हवन पूजन जरूर करना चाहिए. कहते हैं कि हवन के बिना नवरात्रि की पूजा-पाठ बिल्कुल अधूरी होती है. हवन के दौरान इस बात का विशेष ध्‍यान रखें कि हवन सामग्री कुंड के बाहर ना गिरे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement