Aja Ekadashi 2022 : व्रतों में नवरात्रि, पूर्णिमा, अमावस्या और एकादशी के व्रत सबसे महत्वपूर्ण हैं. इसमें भी सबसे बड़ा व्रत एकादशी का माना जाता है. इसमें ग्रहों के असर को काफी हद तक कम किया जा सकता है. एकादशी व्रत का सीधा प्रभाव मन और शरीर दोनों पर पड़ता है. एकादशी के व्रत से अशुभ संस्कारों को भी नष्ट किया जा सकता है. अजा एकादशी भगवान विष्णु की कृपा पाने का बेहद शुभ और अद्भुत दिन है. कहते हैं अजा एकादशी का व्रत रखने से शारीरिक, मानसिक और आर्थिक तीनों प्रकार के लाभ मिलते हैं.
अजा एकादशी का महत्व (Aja Ekadashi Significance)
हर माह का एकादशी व्रत मानसिक और शारीरिक स्थिति के लिए विशेष समझा जाता है. भाद्रपद कृष्ण एकादशी को अजा एकादशी कहा जाता है. इस दिन स्नान, दान और ध्यान से हर समस्या पर विजय पाई जा सकती है. इस बार अजा एकादशी 23 अगस्त को है. इस दिन सच्ची श्रद्धा से दान करके आप अपनी मनोकामनाओं को पूरा कर सकते हैं.
अजा एकादशी पर दान का महत्व
अजा एकादशी पर विशेष मनोकामनाओं के लिए आपको विशेष चीजों का दान करना चाहिए. अजा एकादशी पर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए अन्न का दान करना शुभ होता है. इसके अलावा, आर्थिक समस्याओं के लिए कपड़ों का दान, शीघ्र विवाह के लिए केसर, केला या हल्दी का दान करना अच्छा होता. वाद विवाद या मुकदमे से मुक्ति के लिए मीठी चीजों का दान करें. संतान प्राप्ति के लिए आप पीपल का वृक्ष लगवा सकते है. दान या तो सुबह के वक्त करें या फिर व्रत समाप्त होने के बाद.
संतान से जुड़ी समस्या के उपाय (Aja Ekadashi Upay)
अजा एकादशी पर आप संतान संबंधी समस्याओं से भी मुक्ति पा सकते हैं. इस दिन सुबह स्नान करके पीले वस्त्र धारण करें. श्रीहरि विष्णु की पूजा-उपासना करें. उन्हें पीले फूलों की माला अर्पित करें. भगवान विष्णु के किसी भी मंत्र का जाप करें और समस्या से मुक्ति की प्रार्थना करें
भगवान विष्णु का सबसे मंगलकारी मंत्र (Aja Ekadashi Mantra)
अजा एकादशी का व्रत रखने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति तो होती ही है, तन-मन और विचारों में शुद्धता भी आती है. अगर साथ में कुछ विशेष मंत्रों का जाप कर लें तो अजा एकादशी का व्रत आपके जीवन की हर परेशानी को खत्म कर देगा. ज्योतिषियों के मुताबिक, अजा एकादशी के दिन ''उपेन्द्राय नमः, ॐ नमो नारायणाय मंगलम भगवान विष्णु, मंगलम गरुणध्वजः। मंगलम पुण्डरीकाक्ष, मंगलाय तनोहरिः।।'' मंत्र का जाप करना चाहिए.
aajtak.in