Sawan 2025: कब से शुरू हो रहा है सावन का महीना, जानिए महत्व और सोमवार व्रत तिथि

Sawan 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, इस साल सावन का महीना 11 जुलाई 2025 से शुरू होगा और इसका समापन 9 अगस्त 2025 को होगा. इस वर्ष सावन रक्षाबंधन के पर्व के साथ समाप्त होंगे जो इस बार 9 अगस्त को मनाया जाएगा.

Advertisement
सावन 2025 सावन 2025

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

Sawan 2025: हिंदू धर्म में सावन के महीने को बेहद खास महत्व दिया गया है. यह महीना भगवान शिव को समर्पित होता है.  मान्यता है कि सावन का महीना देवों के देव महादेव को बेहद प्रिय है. इस महीने में महादेव और माता पार्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से मनचाहा फल प्राप्त होता है और जीवन की समस्याएं दूर होती हैं.

Advertisement

कब से शुरु है सावन 2025 

द्रिक पंचांग के अनुसार, इस साल सावन का महीना 11 जुलाई 2025 से शुरू होगा और इसका समापन 9 अगस्त 2025 को होगा. इस वर्ष सावन रक्षाबंधन के पर्व के साथ समाप्त होंगे जो इस बार 9 अगस्त को मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन के सोमवार का विशेष महत्व होता है. इस दिन व्यक्ति व्रत रखता है और शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र आदि अर्पित करके जलाभिषेक करते हैं. 

सावन के सोमवार की तिथियां

14 जुलाई – पहला सोमवार व्रत
21 जुलाई – दूसरा सोमवार व्रत
28 जुलाई – तीसरा सोमवार व्रत
04 अगस्त – चौथा और अंतिम सोमवार व्रत
23 जुलाई 2025- सावन शिवरात्रि

सावन के महीने में क्या करें

हिंदू धर्म में सावन का महीना बेहद पवित्र माना जाता है. इस माह में रोजाना शिव जी की आराधना करने से भोलेनाथ जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. शिवलिंग का अभिषेक करें और शिव मंत्र का जाप करें. 

Advertisement

सावन के महीने में शाकाहारी भोजन ही करें और सोमवार का व्रत करें. व्रत के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन जरूर करें.

मान्यताओं के अनुसार, इस महीने में दूध या उससे बनी चीजों का दान करना अत्यंत शुभ होता है.

इन चीजों का करें परहेज 

सावन के महीने में तामसिक भोजन जैसे लहसुन-प्याज और मास-मदिरा से दूर रहें. इस पावन महीने में इन कामों को करने से महादेव अप्रसन्न हो जाते हैं.

मान्यता है कि इस महीने के दौरान बैंगन का सेवन भी नहीं करना चाहिए.

सावन के पवित्र महीने में बाल-ढाड़ी या नाखून काटने से भी बचना चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement