Phulera Dooj 2024 Date: फुलेरा दूज आज, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

Phulera Dooj 2024: वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंधों को अच्छा बनाने के लिए ये त्योहार मनाया जाता है. फुलेरा दूज भी वर्ष का अबूझ मुहूर्त है. इस दिन कोई भी शुभ कार्य किए जा सकते हैं. फुलेरा दूज में मुख्य रूप से श्री राधा-कृष्ण की पूजा की जाती है.

Advertisement
फुलेरा दूज के दिन वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर करने के लिए कृष्ण-राधा की विधिवत पूजा की जाती है. फुलेरा दूज के दिन वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर करने के लिए कृष्ण-राधा की विधिवत पूजा की जाती है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

Phulera Dooj 2024 Date: फुलेरा दूज मुख्य रूप से बसंत ऋतु से जुड़ा त्योहार है. वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंधों को अच्छा बनाने के लिए ये त्योहार मनाया जाता है. फुलेरा दूज भी वर्ष का अबूझ मुहूर्त है. इस दिन कोई भी शुभ कार्य किए जा सकते हैं. फुलेरा दूज में मुख्य रूप से श्री राधा-कृष्ण की पूजा की जाती है. जिनकी कुंडली में प्रेम का अभाव हो, उन्हें इस दिन राधे-कृष्ण की पूजा करनी चाहिए. वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर करने के लिए भी इस दिन पूजा की जाती है. इस बार फुलेरा दूज 12 मार्च को मनाया जाएगा.

Advertisement

फुलेरा दूज का शुभ मुहूर्त (Phulera dooj 2024 shubh muhurt)
फुलेरा दूज 11 मार्च को सुबह 10.44 बजे से प्रारंभ होगी. इसका समापन 12 मार्च को सुबह 7.13 बजे होगा. उदिया तिथि के चलते फुलेरा दूज 12 मार्च को ही मनाई जाएगी. इस दिन राधा-कृष्ण की पूजा का शुभ मुहूर्त 12 मार्च को सुबह 9.32 बजे से लेकर दोपहर 2.00 बजे तक है.

फुलेरा दूज की पूजन विधि (Phulera dooj 2024 pujan vidhi)
फुलेरा दूज के दिन ब्रह्मा बेला में उठें, स्नानादि के बाद साफ वस्त्र धारण करें और व्रत का संकल्प लें. एक चौकी पर राधा-कृष्ण की प्रतिमाएं स्थापित करें. राधा-कृष्ण को सुगंधित फूलों से सजाएं. इन्हें सुगंध और अबीर-गुलाल भी अर्पित कर सकते हैं. प्रसाद में सफेद मिठाई, पंचामृत और मिश्री अर्पित करें. "मधुराष्टक" या "राधा कृपा कटाक्ष" का पाठ करें. अगर पाठ करना कठिन हो तो केवल "राधेकृष्ण" का जाप कर सकते हैं. श्रृंगार की वस्तुओं का दान करें और प्रसाद ग्रहण करें.

Advertisement

फुलेरा दूज की सावधानियां
फुलेरा दूज पर रंगीन और साफ कपड़े पहनकर शुभ मुहूर्त में आनंद से पूजा करें. अगर प्रेम के लिए पूजा करनी है तो गुलाबी कपड़े पहनें. अगर वैवाहिक जीवन के लिए पूजा करनी है तो पीले कपड़े पहनें. पूजा के बाद सात्विक भोजन ही ग्रहण करें. झूठ, क्रोध या किसी का अपमान बिल्कुल न करें.

दांपत्य जीवन में मधुरता लाने के उपाय
यदि दांपत्य जीवन में कोई समस्या है तो फुलेरा दूज के दिन बेडरूम वाले पलंग के चारों पावों पर गुलाबी धागा बांधें. पलंग के नीचे गंदगी इकट्ठा न होने दें. सोने के लिए ढेर सारे तकियों का प्रयोग न करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement