Udaipur Murder case: राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले कन्हैयालाल की मंगलवार दोपहर हत्या कर दी गई. मृतक कन्हैयालाल,जो कि पेशे से एक टेलर थे, को नाप देने के बहाने आए आरोपी मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने इस वारदात को अंजाम दिया. आरोप है कि उदयपुर की पुलिस अगर चाह लेती तो कन्हैयालाल की जान बच जाती. दावा है कि उदयपुर की पुलिस सक्रिय रहती तो रिजाय-गौस जैसे लोग कन्हैयालाल की हत्या नहीं कर पाते. हत्या करने से पहले, हत्या करने के बाद और फिर हत्या करके भी वीडियो बनाने वाले मोहम्मद रियाज और गौस को राजसमंद से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हर तरफ इस हत्याकांड की निंदा की जा रही है.