राजस्थान के झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से बड़ा हादसा हुआ. इस घटना में सात बच्चों की मौत हो गई और अट्ठाईस बच्चे घायल हुए. यह घटना सुबह प्रार्थना सभा के दौरान हुई. हादसे से पहले कुछ बच्चों ने स्कूल की छत से मलबा गिरने की शिकायत की थी, लेकिन उनकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया गया. स्कूल का मुख्य भवन और छत एक साथ ढह गए.