Alwar: युवक को नंगा कर पीटा, वीडियो भेज मांगी फिरौती, पुलिस पर लापरवाही के आरोप

अलवर के डेहरा गांव में 22 वर्षीय हंसराज का अपहरण कर बदमाशों ने परिजनों से ₹3.5 लाख की फिरौती मांगी. युवक को निर्वस्त्र कर पीटने की वीडियो भेजी गई. परिजन अब तक ₹50 हजार ट्रांसफर कर चुके हैं. पुलिस पर लापरवाही का आरोप है, कार्रवाई न होने से परिजन पुलिस अधीक्षक से मिले और बेटे की जान को खतरा बताया है.

Advertisement
हंसराज का अपहरण कर बदमाशों ने फिरौती मांगी है. (फाइल फोटो) हंसराज का अपहरण कर बदमाशों ने फिरौती मांगी है. (फाइल फोटो)

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

अलवर जिले के नजदीक डेहरा गांव में 22 वर्षीय युवक हंसराज के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि बदमाशों ने युवक को अगवा कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और उसकी निर्वस्त्र कर बनाई गई वीडियो भेजकर तीन लाख पचास हजार रुपये की फिरौती मांगी. परिजन अब तक करीब 45 से 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर चुके हैं, लेकिन युवक अभी तक नहीं मिला है. मामले में पुलिस की निष्क्रियता से आहत परिजन अब पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे हैं और कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

हंसराज का भाई देशराज ने बताया कि उसका भाई सोमवार शाम को डेहरा बस स्टैंड पर किसी काम से गया था. वापसी में बाइक से लौटते वक्त कुछ बदमाशों ने उसे रास्ते से अगवा कर लिया और कार में डालकर ले गए. गांववालों ने परिजनों को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचने पर परिजनों को हंसराज की बाइक लावारिस हालत में मिली. इसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने कोई तत्काल कार्रवाई नहीं की.

यह भी पढ़ें: अलवर में नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े मुनीम से लूटे ढाई लाख, मंडी में दहशत का माहौल

बदमाशों ने अपहरण के कुछ घंटों बाद ही परिजनों को कॉल कर फिरौती की मांग की और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो युवक को जान से मार देंगे. पहले तो परिजनों को लगा कि कोई उन्हें गुमराह कर रहा है, लेकिन जल्द ही उन्हें युवक की निर्वस्त्र कर बनाई गई पिटाई की वीडियो मिली, जिसे देख परिजन सन्न रह गए. बदमाशों ने यह धमकी भी दी कि अगर पुलिस को बताया गया तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे.

Advertisement

देखें वीडियो...

परिजनों ने डर के मारे अलग-अलग माध्यमों से 45-50 हजार रुपये बदमाशों को ट्रांसफर कर दिए.आरोप है कि इसके बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. उल्टे जब परिजनों ने थाने में जानकारी दी तो यह बात बदमाशों तक पहुंच गई और उन्होंने परिजनों को धमकी दी कि अगर पुलिस के पास गए तो अंजाम भुगतना पड़ेगा. अब परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर गुहार लगाई है और पुलिस पर लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बेटे की जान को खतरा है और पुलिस की निष्क्रियता ने स्थिति और गंभीर बना दी है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement