Rajasthan: मामूली रंजिश में 27 साल के युवक को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला, हमले में दो घायल

राजस्थान के गंगानगर में पड़ोसियों ने 27 वर्षीय युवक मुकेश की रविवार रात लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस हमले में दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि, पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

aajtak.in

  • गंगानगर,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

राजस्थान के गंगानगर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां रविवार रात को मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. पड़ोसियों ने 27 वर्षीय युवक मुकेश की पीट-पीटकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

पुलिस के मुताबिक, रविवार देर रात आरोपी जगजीत सिंह और उसके कुछ साथियों ने अपने पड़ोसी मुकेश के घर में घुसकर उस पर और उसके परिवार पर लाठियों से हमला कर दिया. यह हमला पहले से चले आ रहे आपसी विवाद के चलते हुआ. इस हमले में मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान के श्रीगंगानगर में मिला 7 फीट लंबा संदिग्ध ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की जांच, बॉर्डर एरिया में हाई अलर्ट

उसकी लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है. घटना की पुष्टि करते हुए डिप्टी एसपी प्रशांत कौशिक ने बताया कि इस हमले में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि, पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

मामले की जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें हिरासत में लिया जाएगा. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि आपसी रंजिश में इस हद तक जाना मानवता को शर्मसार करता है. पुलिस से यह भी मांग की जा रही है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement