धर्मनगरी मेहंदीपुर में सनसनीखेज वारदात, धर्मशाला में रूम में मिली महिला की लाश

धर्मनगरी मेहंदीपुर बालाजी में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक धर्मशाला में महिला की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली है. पुलिस का कहना है कि जांच में पता चला है कि 2 महिला और एक पुरुष बालाजी धाम आए थे. तीनों ने धर्मशाला में एक कमरा लिया था. 3 जनवरी को रूम लेने वाली एक महिला और एक पुरुष रूम को लॉक करके कहीं चले गए थे.

Advertisement
धर्मशाला के रूम में मिली महिला की लाश धर्मशाला के रूम में मिली महिला की लाश

संदीप मीणा

  • दौसा ,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

राजस्थान के धर्मनगरी मेहंदीपुर बालाजी में मुख्य बाजार में स्थित धर्मशाला में एक महिला की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना और बालाजी थाना प्रभारी अजीत बडसरा मौके पर पहुंचे.

पुलिस के अनुसार, 2 महिला और एक पुरुष 2 जनवरी को दोपहर करीब 1 बजे मेहंदीपुर बालाजी धाम आए थे. तीनों ने कस्बे की मुलखराज धर्मशाला में एक कमरा लिया था. इस धर्मशाला के मैनेजर करण सिंह ने बताया कि 3 जनवरी को रूम लेने वाली एक महिला और एक पुरुष रूम को लॉक करके कहीं चले गए थे.

Advertisement

बदबू आने पर अनहोनी का हुआ शक

मैनेजर ने बताया कि रूम का लॉक देखकर लगा कि वो तीनों मंदिर गए हैं लेकिन रूम से बदबू आने पर मैनेजर को किसी अनहोनी का शक हुआ. देर शाम तक जब महिला पुरुष धर्मशाला में वापस नहीं आए तो मैनेजर का शक यकीन में बदल गया. ऐसे में उसने मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी को जानकारी दी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची.

मृतका के गले पर मिले निशान

पुलिस रूम का लॉक तोड़कर अंदर घुसी तो एक महिला (35 साल) अर्धनग्न अवस्था में मृत पड़ी मिली. पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से महिला और उसके साथ आई एक अन्य महिला और पुरुष के बारे में जानकारी जुटाई. जांच के दौरान मृतका के गले पर निशान मिले. पुलिस इसे मर्डर मान रही है. पुलिस उपाधीक्षक ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. 

Advertisement

एक ही व्यक्ति का पहचान पत्र लिया

इस वारदात में एक हैरान करने वाली बात सामने आई. धर्मशाला मैनेजमेंट की तरफ से एक ही व्यक्ति का पहचान पत्र लिया गया, जबकि तीनों के पहचान पत्र लिए जाने चाहिए थे. साथ ही वहां कोई सीसीटीवी भी नहीं लगा था. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement