Rajasthan News: पिछले दो दिनों से अजमेर पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है. इस बार अजमेर पुलिस पर सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले युवक पर कार्रवाई का दबाव था, जिसे अजमेर पुलिस ने बखूबी से निभाते हुए अंजाम तक पहुंचाया है.
दरअसल, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और द्वेषता फैलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले एक आरोपी वाजिद खान को अजमेर की गेगल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से जब्त किए गए मोबाइल की भी जांच की जा रही है.
ग्रामीण सीओ रामचंद्र चौधरी के अनुसार, अजमेर पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली कि गेगल थाना क्षेत्र के गगवाना में रहने वाला वाजिद खान सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और आपसी द्वेषता फैलाने के लिए लगातार टिप्पणी कर रहा था.
वाजिद खान ने सोशल मीडिया पर अपने आप को एक विदेशी चैनल का पत्रकार बता रखा है. जबकि वाजिद अजमेर की एक फाइनेंस कंपनी में जॉब करता है. वाजिद खान के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर 70 हजार से अधिक फॉलोवर हैं.
शिकायत का सत्यापन करने के बाद आरोप प्रमाणित पाए गए. इसके बाद गेगल पुलिस ने वाजिद खान को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170 के तहत गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधिकारी रामचंद्र चौधरी ने यह भी बताया कि अजमेर जिले में सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने और माहौल खराब करने वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही है और ऐसे आपराधिक तत्वों को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करने वाले लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है.
फिलहाल पुलिस ने वाजिद खान के मोबाइल को जब्त कर लिया है और उसके मोबाइल फोन में किस तरह की सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की गई है, उसकी भी जांच की जा रही है.
चंद्रशेखर शर्मा