राजस्थान के अजमेर में बच्चों के कंचे खेलने को लेकर हुए झगड़े के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए. तनाव इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई और महिला-पुरुषों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से धावा बोल दिया. इस घटना में दोनों पक्षों के करीब 8 लोग घायल हुए हैं. हालात न बिगड़ें इसके लिए 9 थानों का जाब्ता तैनात किया गया है, लेकिन एक पक्ष के लोगों ने पुलिस थाने का ही घेराव कर लिया. पुलिस पर भी पत्थर बरसाने शुरू कर दिए.
घटना लौंगिया क्षेत्र में सोमवार देर शाम की है. जहां पहले बच्चों के झगड़े को लेकर विवाद हुआ. इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने अपशब्द कहना शुरू कर दिया, तभी 30 से 40 लोगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया. जिसमें कई लोगों के चोट आई है.
हमला करने वाले लोगों के हाथों में तलवार, धारदार हथियार, लकड़ी, हॉकी और पत्थर थे. इस दौरान महिलाओं ने भी हमला किया. इसके बाद मदद के लिए पुलिस को कॉल किया गया तो विशेष समुदाय से जुड़े लोगों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया.
इस बीच एक पक्ष के लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी. फिर भी लोग नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझाइश का प्रयास कर मामला शांत करवाया है और मौके पर शांति है.
फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर दोषी लोगों की धरपकड़ शुरू कर दी है. हमला करनेवालों के समुदाय विशेष से जुड़े होने की वजह से एसपी रात पर मौके पर मौजूद रहे.
शरत कुमार