राजस्थान: शोकसभा के दौरान हाईटेंशन तार गिरा, दो लोगों की मौत, आठ गंभीर रूप से झुलसे

राजस्थान के उमरलाइ गांव में एक घर में शोकसभा के दौरान टेंट पर अचानक एक हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया जिससे दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक तार गिरते ही उसमें से तेज करंट लोहे के पोलों में फैल गया, जिससे भगदड़ मच गई. अमराराम और हरमलराम की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
ये एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है. ये एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • बालोतरा,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

राजस्थान के बालोतरा में एक गांव में दर्दनाक हादसा हुआ है. दरअसल उमरलाइ गांव में सोमवार सुबह एक शोकसभा के दौरान करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए.  

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब एक घर में शोकसभा का आयोजन चल रहा था और बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्रित थे. पुलिस के अनुसार, शोकसभा के लिए लगाए गए टेंट पर अचानक एक हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया. 

Advertisement

तार गिरते ही उसमें से तेज करंट लोहे के पोलों में फैल गया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. हादसे में अमराराम (70) और हरमलराम (35) मौके पर ही मौत हो गई. पूर्व कल्याणपुर प्रधान हरीसिंह ने बताया कि 'टेंट के ठीक ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी, अचानक तार गिरा और पोलों में करंट फैल गया. लोग घबरा गए और जान बचाने के लिए भागने लगे.'

घायलों को स्थानीय लोग और परिजन तुरंत एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित सरकारी नहाटा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक आठों घायल पुरुष हैं, जिनकी उम्र 25 से 55 वर्ष के बीच है. उन्हें 30 से 60 प्रतिशत तक झुलसने की स्थिति में ICU में भर्ती किया गया है.

तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत और आठ गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि की गई है. प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य तत्परता से किया गया और बिजली विभाग को भी तुरंत सूचित किया गया. घटना के बाद पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति एहतियातन काट दी गई थी, जिसे बाद में मरम्मत के बाद बहाल कर दिया गया.

Advertisement

 


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement