जयपुर: बाइक से जा रहे दो भाइयों पर पलट गई ट्रैक्टर-ट्रॉली, मौके पर हो गई दर्दनाक मौत

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. दरअसल पहले टैक्ट्रर-ट्रॉली और बाइक में टक्कर हो गई इसके बाद ट्रॉली दोनों भाइयों के ऊपर ही पलट गई. हादसे के बाद उसका ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. अभी दो दिनों पहले अजमेर में भी ऐसा ही हादसा हुआ था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 27 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

राजस्थान के जयपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई. घटना को लेकर पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच टक्कर हो गई जिसमें दो सगे भाइयों की जान चली गई.

सब इंस्पेक्टर जगदीश चन्द्र ने बताया कि रिंग रोड पर खेतापुरा के पास टक्कर के बाद बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली दुपहिया वाहन पर पलट गई. उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार घासी महावर (35) और उनके छोटे भाई मुकेश (34) की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

सब इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी दुर्घटना के बाद मौके से भाग गया और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिये गए हैं.

बता दें कि अभी तीन दिनों पहले अजमेर में शुक्रवार को एक कार और ट्रक के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे. इस घटना को लेकर थाना प्रभारी श्याम सिंह चरण ने बताया था कि पुष्कर से जयपुर जाते समय नारेली के पास कार का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक से टकरा गई.

उन्होंने बताया कि हादसे में कार सवार संजय गुर्जर (22), मनीष मेघवंशी (20) और प्रकाश गुर्जर (25) की मौत हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement