Rajasthan: बुजुर्ग महिला से तीन पुलिसकर्मियों ने की बदसलूकी, वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने किया थाने का घेराव

खैरथल-तिजारा जिले के शेखपुर थाना पुलिस पर एक बुजुर्ग महिला से दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया. पुलिसकर्मियों पर महिला को बिना महिला पुलिस के जबरन बाइक पर बैठाने और बदसलूकी का आरोप है. विरोध कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस मामले ने तूल पकड़ लिया है.

Advertisement
बुजुर्ग महिला से पुलिस ने की बदसलूकी (Photo: Screengrab) बुजुर्ग महिला से पुलिस ने की बदसलूकी (Photo: Screengrab)

हिमांशु शर्मा

  • खैरथल-तिजारा,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले के शेखपुर थाना पुलिस द्वारा एक बुजुर्ग महिला से की गई बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया. यह घटना बामनथेड़ी गांव की है, जहां ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस बिना महिला पुलिसकर्मियों के पहुंची और एक महिला को जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने की कोशिश की.

Advertisement

महिला के विरोध करने पर पुलिस ने धक्का-मुक्की की, जिससे वह बेहोश हो गई. यह पूरी घटना ग्रामीणों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. वीडियो सामने आने के बाद बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया.

पुलिस ने बुजुर्ग महिला से की धक्का-मुक्की

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने हेड कांस्टेबल रमजान खान, हेड कांस्टेबल लालचंद, कांस्टेबल महबूब खान और कांस्टेबल सिकंदर पर महिला से बदसलूकी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. साथ ही हिरासत में लिए गए एक पिता-पुत्र को रिहा करने की भी मांग की. धरने में कांग्रेस नेता इमरान खान भी पहुंचे और कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी महिला को खींच रहे हैं. उन्होंने दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर निलंबन की मांग की.

स्थानीय लोगों ने थाने पहुंचकर किया प्रदर्शन

Advertisement

वहीं थानाधिकारी लोकेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई एरिया डोमोनेशन के तहत की गई थी और महिला पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थीं. उन्होंने सफाई दी कि वीडियो में महिला पुलिस नहीं दिख रही क्योंकि वो पीछे थीं. पुलिस की सफाई के बावजूद ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वो थाने के सामने धरने पर बैठे रहे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement