'मूछ हो तो राम सिंह जैसी', पुष्कर मेले में पाली के रहने शख्स ने जीती मूछ प्रतियोगिता

पुष्कर में विश्व प्रसिद्ध मेला चल रहा है. यहां पर मूछ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें विदेशियों ने भी हिस्सा लिया था. सबसे बड़ी मूछ होने का खिताब राजस्थान के पाली जिले के मेल वास गांव के रहने वाले रामसिंह ने जीता है. दूसरे नंबर पर पाली के रहने नरसिंह चौहान रहे. वहीं, तीसरे नंबर पर इशाक और धीरेंद्र सिंह रहे.

Advertisement
मूछ प्रतियोगिता के विजेता राम सिंह के साथ फोटो खिचातीं विदेशी पर्यटक (Screengrab). मूछ प्रतियोगिता के विजेता राम सिंह के साथ फोटो खिचातीं विदेशी पर्यटक (Screengrab).

दिनेश पाराशर

  • पुष्कर,
  • 23 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

'मूछ हो तो नत्थू लाल जैसी' यह डायलॉग आपने फिल्मों में सुना होगा. मगर, राजस्थान के पुष्कर में चल रहे मेले में पहुंचे शख्स की मूछ देखकर हर कोई हैरान रह गया और कहने लगा कि 'मूछ हो तो राम सिंह जैसी'. 

दरअसल, पुष्कर में विश्व प्रसिद्ध मेला चल रहा है. यहां पर मूछ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें विदेशियों ने भी हिस्सा लिया था. सबसे बड़ी मूछ होने का खिताब राजस्थान के पाली जिले के मेल वास गांव के रहने वाले रामसिंह ने जीता है. दूसरे नंबर पर पाली के रहने नरसिंह चौहान रहे. वहीं, तीसरे नंबर पर इशाक और धीरेंद्र सिंह रहे.

Advertisement

मेले में आईं पेरिस की रहने वालीं लावरा ने कहा कि उन्होंने आजतक मूछ प्रतियोगिता नहीं देखी. इस प्रतियोगिता को देखकर बहुत आनंद आया. लावार में प्रतियोगिता में विजयी रहे राम सिंह के साथ फोटो भी क्लिक की. 

बच्चे के तरह करता हूं मूछ की देखभाल: विजेता राम सिंह

विजेता रहे राम सिंह ने कहा कि वह अपनी मूछों को बच्चे की तरह पालते हैं. मूंछ और दाढ़ी का एक भी बाल गिरने नहीं देते हैं. मूछों के लालन-पालन के लिए कई प्रकार के तेल और अन्य वस्तुओं का उपयोग करते हैं. राम सिंह ने बताया कि वह चिकित्सा विभाग में कंपाउडर की नौकरी करते हैं. पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग ले चुके हैं. अपनी शानदार मूछों के कारण वो कई बार विजेता भी रह चुके हैं. इस बार भी उन्हें पहला स्थान प्राप्त हुआ है. 

Advertisement

देखें वीडियो...

दो विदेशी पर्यटकों ने भी लिया था हिस्सा

बता दें कि, फेमस पुष्कर मेले में भारतीय प्रतियोगियों के साथ-साथ विदेशी प्रतियोगियों ने भी हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता में कुल 14 प्रतियोगियो ने भाग लिया था, जिसमें 9 राजस्थान के ही रहने वाले थे और दो विदेशी पर्यटकों ने भाग लिया लिया था. 

विदेशी पर्यटकों की रही भारी भीड़

मेले में हजारों लोग इस खास मूछ प्रतियोगिता को देखने के लिए पहुंचे थे. इसमें भारी संख्या में विदेशी भी मौजूद रहे. दूसरे देशों से आए पर्यटकों ने कहा कि वह इस तरह का आयोजन पहली बार देख रहे हैं. इसे देखकर बहुत खुशी हो रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement