आजतक की खबर का असर: राजस्थान में दो महीने में बांटी जाएंगी छात्राओं को स्कूटी, CM ने दिए सख्त निर्देश

आजतक पर स्कूटी कबाड़ होने की खबर दिखाए जाने के बाद राजस्थान सरकार हरकत में आ गई. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि दो महीने के अंदर स्कूटी ठीक कर छात्राओं को बांटी जाए. TVS कंपनी को भी बुलाकर स्कूटी सुधारने और DBT या नई स्कूटी देने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement
दो महीने में दी जाएंगी छात्राओं को स्कूटी दो महीने में दी जाएंगी छात्राओं को स्कूटी

शरत कुमार

  • जयपुर ,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

आजतक की खबर का बड़ा असर हुआ है. राजस्थान में छात्राओं के लिए खरीदी गई 18 हजार से ज्यादा स्कूटियां अब दो महीने के अंदर बांटी जाएंगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस मुद्दे पर बैठक कर अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि जिन छात्राओं के नाम पर स्कूटी खरीदी गई है, उन्हें तुरंत स्कूटी दी जाए.

आजतक ने अपनी रिपोर्ट में दौसा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और भरतपुर जैसे जिलों से बताया था कि ये स्कूटियां दो साल से कबाड़ बनकर पड़ी हैं. कांग्रेस और बीजेपी सरकार की खींचतान के चलते छात्राएं स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रही थीं. अब सरकार ने तय किया है कि TVS कंपनी इन स्कूटियों को ठीक कर छात्राओं को सौंपेगी.

Advertisement

दो महीने के अंदर बांटी जाएंगी छात्राओं को स्कूटी

राजस्थान उच्च शिक्षा निदेशालय के कमिश्नर ओमप्रकाश बैरवा ने बताया कि जिन स्कूटियों को सुधारा नहीं जा सकता, उनके बदले DBT के जरिए पैसा या नई स्कूटी दी जाएगी. सरकार ने कंपनी की 8 करोड़ रुपये की जमानत राशि जब्त कर ली है. स्कूटी बंटने के बाद ही पैसा लौटाया जाएगा.

स्कूटियों का वितरण अगले दस दिन में शुरू होगा

कंपनी ने कहा है कि फिलहाल 9 हजार स्कूटियां बांटने के लिए तैयार हैं और हर दस दिन में 1000-1000 के लॉट में वितरण शुरू किया जाएगा. 2022-23 की स्कूटियों का वितरण अगले दस दिन में शुरू होगा. इस बीच राजस्थान हाईकोर्ट में भी स्कूटी वितरण में देरी का मामला दर्ज हुआ है और शुक्रवार को सुनवाई होनी है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement