Jaipur: थप्पड़ कांड में नरेश मीणा की जमानत खरिज, कोर्ट ने कहा- सभ्य समाज में कोई जगह नहीं

राजस्थान हाईकोर्ट ने विधानसभा उपचुनाव के दौरान हुए थप्पड़ कांड में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की जमानत याचिका खारिज कर दी. कोर्ट ने कहा कि ऐसे अपराधियों को जमानत नहीं मिलनी चाहिए, ताकि समाज में सही संदेश जाए. नरेश मीणा पर हिंसा, हाईवे जाम और ईवीएम से छेड़छाड़ के अन्य मामले भी दर्ज हैं.

Advertisement
नरेश मीणा नरेश मीणा

शरत कुमार

  • जयपुर ,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

राजस्थान हाईकोर्ट ने विधानसभा उपचुनाव के दौरान हुए थप्पड़ कांड में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की जमानत याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि इस तरह के अपराधियों को जमानत का लाभ नहीं दिया जाना चाहिए, ताकि समाज में यह संदेश जाए कि ऐसे राजनीतिक लोगों का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है.

समरावता गांव में हुई हिंसा और एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में हाईकोर्ट ने नरेश मीणा की जमानत खारिज कर दी. कोर्ट ने कहा कि आरोप पत्र पेश होने के बाद आरोपी स्वतः जमानत का अधिकारी नहीं बनता. ऐसे मामलों में अपराधियों को जमानत के लाभ से वंचित रखना जरूरी है.

Advertisement

नरेश मीणा की जमानत याचिका खारिज

यदि इस मामले में जमानत मिल भी जाती, तो भी नरेश मीणा जेल से रिहा नहीं हो सकते थे, क्योंकि वह एसडीएम को थप्पड़ मारने के एक अन्य मामले में भी गिरफ्तार हैं. इसके अलावा, हाईवे रोकने और ईवीएम से छेड़छाड़ करने के दो अन्य मामलों में भी उनके खिलाफ केस दर्ज हैं.

सुनवाई के दौरान, याचिकाकर्ता के वकील डॉ. महेश शर्मा ने कोर्ट में दलील दी कि स्थानीय ग्रामीण तहसील मुख्यालय बदलने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे और मतदान का बहिष्कार किया था. इस बीच, एसडीएम जबरन वोट डलवाने का प्रयास कर रहे थे, जिससे नरेश मीणा और एसडीएम के बीच धक्का-मुक्की हो गई. हालांकि, वकील ने दावा किया कि हिंसा और आगजनी में उनका कोई हाथ नहीं था.

कई मामलों में फंसे हैं नरेश मीणा

Advertisement

दो दिन पहले बहस पूरी होने के बाद, जस्टिस प्रवीर भटनागर की अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा था और अब नरेश मीणा की जमानत खारिज कर दी गई है. इस फैसले से उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं, क्योंकि अन्य मामलों में भी जमानत पर असर पड़ सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement